सुरसंड. प्रखंड अंतर्गत मेघपुर बाजार से छोटा मेघपुर होते हुए सिमियाही गांव की सीमा तक जर्जर हुए ग्रामीण सड़क की मरम्मत में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. साथ ही मरम्मत कार्य पर रोक लगाते हुए इसकी सूचना ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल पुपरी के कार्यपालक अभियंता को दी गयी. कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार के निर्देश पर जेइ आलोक कुमार ने कार्यस्थल पर जाकर मरम्मत कार्य का जायजा लिया. साथ ही संवेदक द्वारा की जा रही मेटेरियल कटौती पर जेइ द्वारा मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया. ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क में बने गड्ढे में मिट्टी डालने के बाद कम मात्रा में मेटल देकर मात्र आधा इंच ही कालीकरण किया जा रहा था. घटिया कार्य को देख स्थानीय मुखिया ध्रुवनारायण चौधरी, सुनील चौधरी, संजय चौधरी, उदय चौधरी व टिंकू चौधरी समेत अन्य कई ग्रामीणों ने काम बंद करवा दिया. साथ ही इसकी सूचना ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल पुपरी के कार्यपालक अभियंता को दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कार्य प्रशांत कंस्ट्रक्शन आरा के द्वारा कराया जा रहा है. कार्यस्थल पर पहुंचे जेइ आलोक कुमार ने बताया कि 2.6 किलोमीटर में मरम्मत कार्य कराया जाना है. गड़बड़ी को सुधार कर कार्य प्रारंभ करा दी गयी है. कार्य की गुणवत्ता से विभाग कभी समझौता नहीं करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है