सोनबरसा,रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी). जिले में बुधवार को पोखर व नदी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हाे गयी. मंगलवार को सुप्पी में बागमती नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार की मौत हाे गयी थी. सोनबरसा थाने की घुरघुरा हनुमान पंचायत के घुरघुरा गांव में बुधवार को पोखर में स्नान के दौरान दो बच्चियों की मौत डूबने से हो गयी. उनकी पहचान वार्ड नंबर एक निवासी हुसैन अंसारी की पुत्री आसिया खातून (5) व गोगल अंसारी की नतिनी सादिया खातून के रूप में हुई है. बताया गया कि सादिया अपनी माता रुबीना खातून व पति असगर अंसारी के साथ सपरिवार अपने नाना गोगल अंसारी के यहा रहती थी. दोनों बच्चियां गांव से सटे उत्तर बंदरझुला पथ के किनारे पोखर में अन्य बच्चों के साथ गर्मी से राहत पाने को लेकर अपने नाना गोगल अंसारी के साथ नहाने गयी थीं. नहाने के बाद गोगल अंसारी सभी बच्चों के साथ घर पर खाना खाने के लिए लौट गये. खाने के बाद दोनों बच्चियां घर मेें किसी को कुछ कहे बिना पुनः स्नान करने चली गयीं. जानकारी परिजनों को तब हुई, जब उनकी खोज की गयी. खोज के दौरान दोनों बच्चियों को पोखर में मृत पाया गया.
सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद ज्याउद्दीन उर्फ तन्नू व वार्ड सदस्य सोबराते अंसारी ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकालने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया. जिस पर थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शवों को परिजनों को सौंप दिया. सादिया दो बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर थी. घटना से परिजनों में मातम का माहौल है.
उधर रून्नीसैदपुर थाने की तिलकताजपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह में बागमती नदी में डूब जाने से तीन किशोरों की मौत हो गयी. उनकी पहचान तिलकताजपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 निवासी संजय कुमार के 13 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, अमरेश कुमार उर्फ टनडन सिंह के 12 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार व मोरसंड पंचायत के गयघट गांव निवासी कमलेश सिंह के 14 वर्षीय पुत्र सत्यम भारद्वाज के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार, तीनों किशोर गांव के ही वार्ड संख्या छह से गुजरने वाली बागमती नदी में स्नान करने गये थे. नदी के बीच में बने एक गड्ढे में भरे गहरे पानी में डूब गये. तीनों किशोर को डूबते देख नदी किनारे से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. परिजनों ने गोताखोरों को नदी में उतारा. काफी खोजबीन के बाद बेहोशी की हालत में तीनों को नदी से बाहर निकाला गया. तत्काल परिजनों के द्वारा चिकित्सा के लिये एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर ले जाया गया. चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. बताते चलें कि गयघट गांव निवासी कमलेश सिंह के पुत्र सत्यम भारद्वाज अपने घर गयघट से अपने ननिहाल तिलकताजपुर अपने नाना श्यामनारायण सिंह के यहां दो दिन पूर्व ही गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है