प्रतिनिधि,मेदिनीनगर:रांची रोड में चियांकी पहाड़ के पास मुख्य सप्लाई पाइप क्षतिग्रस्त होने की वजह से बारालोटा जलापूर्ति योजना ठप हो गयी. इस कारण बुधवार को पोषक क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकी. सुबह में जलमीनार से जलापूर्ति शुरू की गयी, तो पहाड़ के पास पानी बहने लगा. ऑपरेटर ने इसकी सूचना निगम प्रशासन को दी. निगम के नगर आयुक्त के निर्देश के आलोक में जल शाखा की टीम वहां पहुंची. टीम में शामिल नगर प्रबंधक दिलीप कुमार एवं पाइप लाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता ने पाया कि बाइपास सड़क निर्माण के क्रम में मुख्य सप्लाई पाइप करीब साढ़े पांच फीट क्षतिग्रस्त हो गयी है. निगम के नगर प्रबंधक दिलीप कुमार एवं पाइप लाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता ने सारी स्थिति से नगर आयुक्त को अवगत कराया.बताया कि बाइपास सड़क निर्माण कार्य के दौरान ही पाइप क्षतिग्रस्त हुई है.इस मामले में सड़क निर्माण कार्य करा रही भारत वाणिज्य ईस्टर्न कंपनी दोषी है.नगर आयुक्त मो जावेद हुसैन ने कंपनी को यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त पाइप बदलने का निर्देश दिया,ताकि जलापूर्ति बहाल हो सके.नगर आयुक्त ने कहा कि यदि कंपनी पाइप नहीं बदलती है तो कानूनी कार्रवाई कि जायेगी. फरवरी माह में भी क्षतिग्रस्त हुआ था पाइप चियाकी पहाड़ के समीप ही इसी वर्ष 16 फरवरी को जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त हुआ था.इसी कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य कराने के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था.कंपनी ने उसकी मरम्मत कराया इसके बाद जलापूर्ति बहाल हुआ था. 50 हजार से अधिक आबादी प्रभावित बारालोटा जलापूर्ति योजना का मुख्य सप्लाई पाइप क्षतिग्रस्त होने से शहरी ग्रामीण क्षेत्र की करीब 50 हजार आबादी प्रभावित है. इस जलापूर्ति योजना से रेड़मा ,बारालोटा, जीएलए कॉलेज रोड,पोखराहा के नव वार्डों जबकि सदर प्रखंड के चियांकि,जमुने रजवाडीह एवं जोड़ पंचायत के सभी गांवों में जलापूर्ति की जाती है.गर्मी में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं,ऐसी स्थिति में जलापूर्ति ठप्प होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.सामाजिक कार्यकर्ता परशुराम ओझा ने नगर आयुक्त से इस मामले में पहल करने की मांग किया है. नियमित टैक्स जमा करने के बावजूद नहीं मिल रहा पानी, कनेक्शन धारकों ने किया विरोध प्रदर्शन मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला स्थित गम्हेल रोड,गौसिया मदरसा के आस पास जलापूर्ति ठप है. इस वजह से पानी कनेक्शन धारक परेशान हैं.जलापूर्ति का लाभ नहीं मिलने के कारण लोगों में निगम प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा गया.लोगों का कहना है कि वे लोग नियमित रूप से पानी टैक्स जमा करते हैं, फिर भी जलापूर्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कुंड मोहल्ला के शिव मंदिर के पास से उन लोगों को कनेक्शन मिला है, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं होती. बरसात एवं जाड़े के दिन में कुछ लोगों के घर कभी कभार थोड़ा पानी आता है.इस वर्ष दिसंबर माह के बाद से जलापूर्ति बंद है.अधिकांश कनेक्शन धारकों को पिछले दो वर्ष से पानी नहीं मिल रहा है.लोगों का आरोप है कि कुंड मोहल्ला मंदिर के पास जो चाभी है,उसे लॉक कर दिया है.इस वजह से पहाड़ी मुहल्ले में जलापूर्ति नही हो रही.लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार निगम प्रशासन से किया गया.लेकिन इस मामले में निगम प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाया और मामले की जांच कर जलापूर्ति बहाल नहीं किया गया.लोगों ने बताया कि जलस्तर नीचे चले जाने के कारण बोरिंग सूख गया है.पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है,लोग परेशान हैं. प्रशासन व जनप्रतिनिधि उनकी परेशान से बेखबर है.पूर्व वार्ड पार्षद भी अब नजर अंदाज करते हैं. कुछ लोग कोयल नदी में चुआड़ी खोदकर पानी लाते हैं,वही कई लोग दूसरे जगहों से पानी का जुगाड करते हैं.पीने के लिए पानी जुटाना मुश्किल हो गया है.इस मामले को लेकर लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया.कहा कि टैंकर से भी सही तरीके से पानी का वितरण नहीं हो रहा है.जरूरत के मुताबिक पानी वितरण में टैंकर नहीं लगाया गया.विरोध प्रदर्शन में मुख्तार हुसैन,मुन्ना,मो खालिक,शमशाद खान,जरीना खातून,नफीसा खातून,रिजवाना बीबी,नरगिस परवीन,मुन्नी बीबी, सहिदा खातून,सम्मा परवीन,जिन्नत खातून,नुसरत खातून सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. शहर में पेयजल को लेकर मचा हाहाकार,लोग परेशान मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है.लाइफ लाइन कही जानेवाली कोयल नदी सूख जाने के कारण शहर का जलस्तर काफी नीचे चला गया है.इस वजह से शहर का अधिकांश बोरिंग सूख गया.स्थिति यह है कि जो चापानल में कभी पानी कम नहीं होता था,वह भी इस वर्ष सूख गया है.लोग जल संकट से त्राहिमाम कर रहे हैं.सबसे खराब स्थिति शहर के ड्राई जोन इलाके की है.पानी की जुगाड में लोग दिन रात परेशान रहते हैं.रात्रि जागरण कर लोग दूर दराज से पानी जुटाने के लिए मजबूर हैं. ऐसी स्थिति में शहरवासियों को पेयजल संकट से शहरवासियों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने 15 अप्रैल से ही टैंकर के द्वारा निशुल्क जल वितरण करा रही है.शहर के सभी 35 वार्डों में टैंकर से जल वितरण किया जा रहा है.लेकिन इससे भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है.शहर की जलापूर्ति योजना से भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है.जल संकट के स्थायी समाधान को लेकर सरकार एवं प्रशासन कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है.लोगों का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था से पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होगा. पानी को लेकर युवाओं की टोली ने शहर में शुरू किया जन जागरण हस्ताक्षर अभियान मेदिनीनगर. समाजिक कार्यकर्ता आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के वार्ड नंबर दो में भीषण जल संकट को लेकर पानी यात्रा की शुरुआत की गयी है. बजरहा और पूर्णाडीह से हस्ताक्षर सह जन जागरण अभियान चलाया गया. यात्रा के दौरान आशीष भारद्वाज ने कहा कि इस अभियान के तहत हम एक-एक घर तक जाकर लोगों से मिलकर पेयजल संकट को मुख्यमंत्री तक पहुंचायेंगे. जब तक बदलाव नहीं होगा, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी. इस यात्रा में पलामू के युवा मजबूती के साथ खड़े हैं और बदलाव को लेकर प्रतिबद्ध दिखायी दे रहे हैं .पानी यात्रा में आने वाले लोगों ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हमारे शहर को पानी मिलना चाहिए. अगर सरकार पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा की व्यवस्था करने में उदासीन है तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए पलामू तैयार है. मौके पर तुलसी शुक्ला , मनीष सिंह, साहेब नामधारी , बबलू चावला , पिंकू तिवारी , नवीन तिवारी , मुकेश तिवारी , बीजू मिश्रा , नितेश सिंह , संदीप प्रसाद , शशांक सुमन , वैजयंती गुप्ता, आशा शर्मा, मनीष तिवारी, निरंजन मेहता, शिवम सिंह, दीपक प्रसाद, फोटू दुबे, ज्ञानेश तिवारी, चंदन दुबे, नितेश दुबे, राहुल गुप्ता, रोशन पाठक, राकेश तिवारी, सूरज सिंह, प्रभात सिंह, सुमित दुबे, सुधीर सिंह, नवनीत मेहता, आकाश विश्वकर्मा, अभिषेक रोशन, संजीत तिवारी, अंकित आरंभ शुक्ला, संजीव कुमार एवं अंकित गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है