27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं को समय पर करें पूरा : डीएम

जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में जिला उर्दू भाषा कोषांग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व अनु.जाति/अनु. जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की.इस दौरान लंबित कार्यों में तेजी का लाने का निर्देश दिया.

सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में जिला उर्दू भाषा कोषांग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व अनु.जाति/अनु. जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की.इस दौरान लंबित कार्यों में तेजी का लाने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि जो भी अधूरे कार्य हैं उन्हें ससमय पुरा करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें. उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण को निर्देश दिया कि वक्फ विकास योजना के तहत् निर्मित होनेवाला जी तीन बहुद्देशीय भवन हेतु भूमि सत्यापन प्रतिवेदन ,बालिका छात्रावास का प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर भेजना सुनिश्चित करें. अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला तलाकशुदा या परित्यक्ता योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें.जिससे की योग्य लाभुकों से आवदेन प्राप्त कर उन्हे ससमय लाभान्वित किया जा सके. जिला पदाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अनु. जाति, अनु. जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत् लाभान्वित होनेवाले पीड़ितों की लंबित मामले, विकास मित्रों के रिक्त पद पर बहाली का कार्य तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पुरा करना सुनिश्चित करें. उर्दू भाषा कोषांग के पदाधिकारी सनाउल्लाह को एक सप्ताह के अंदर जिला तथा प्रखंड स्तर पर संचालित सभी कार्यालयों तकनीकी सहित से समन्वय स्थापित कर सम्बंधित पदाधिकारी तथा कार्यालय का नाम हिंदी भाषा के साथ साथ उर्दू भाषा में कराने का जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया.इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस सुश्री नेहा कुमारी, उपेंद्र कुमार यादव, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण संजय कुमार झा, जिला कल्याण पदाधिकारी सनाउल्लाह उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें