9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में जख्मी दूसरे युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र अंतर्गत खौजड़ी गांव के समीप नदी पुल के पास पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर में बाइक पुल से नीचे गिर गया था.

प्रतिनिधि शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत खौजड़ी गांव के समीप नदी पुल के पास पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर में बाइक पुल से नीचे गिर गया था. इस घटना में बाइक पर सवार तीन युवक जख्मी हो गये थे. जानकारी के अनुसार अंबा गोयड़ा गांव के गोपाल भारती अपने दो साथी अमित कुमार दास व मंगल दास के साथ पिछले महीने आठ मई को ही बाइक से शंभुगंज बाजार गये थे. जहां से वापस घर आने के क्रम में शाम में ही खौजड़ी नदी पुल के पास विपरीत दिशा से अनियंत्रित गति से आ रही पिकअप वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया था, जिससे बाइक पुल के नीचे जा गिरा. इस घटना में बाइक सवार गोपाल भारती, अमित कुमार दास व मंगल दास गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. गंभीर रूप से जख्मी गोपाल भारती को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था. जहां घटना के दो दिन बाद ही 10 मई को गोपाल भारती का इलाज के दौरान ही मौत हो गयी थी. इस घटना का जख्म ठीक से भरा भी नहीं था की अंबा गोयड़ा गांव के ही दूसरा जख्मी युवक हीरालाल दास का 21 वर्षीय पुत्र अमित कुमार दास की मंगलवार की रात मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जख्मी अमित कुमार दास को सप्ताह दिन पूर्व ही भागलपुर से घर लाया था और पटना इलाज के लिए ले जाने की तैयारी में परिजन जुटे हुए थे. इसी बीच में जख्मी युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अमित कुमार दास मुंबई के एक कंपनी में प्राइवेट रूप से कार्यरत थे. वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे. इस घटना के बाद उसकी मां मीना देवी और पिता हीरा दास सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक के पिता का फर्द बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें