19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर से चोरी हुई बाइक पुलिस ने की बरामद

मजहरपट्टी उमा महादेव मंदिर में पूजा के दौरान बाइक हो गयी थी चोरी

उदाकिशुनगंज. थाना क्षेत्र के मजहरपट्टी उमा महादेव मंदिर में गत दिनों पूजा करने गये श्रद्धालु की चोरी हुई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुर के चंदन कुमार अपनी पत्नी के साथ मजहरपट्टी मंदिर पूजा करने आया था. चंदन कुमार अपनी अपाचे बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर पत्नी के साथ मंदिर परिसर में पूजा करने के अंदर गये थे. पूजा करने के बाद दोनों मंदिर परिसर से बाहर निकले, तो सड़क किनारे खड़ी बाइक गायब थी. इसको लेकर आसपास काफी खोजबीन की, पर बाइक कहीं नहीं मिली. तब बाइक ऑनर चंदन कुमार ने थाने में अज्ञात चोर के विरुद्ध बाइक चोरी का केस दर्ज कराया था. थाना कांड संख्या 172/24 दर्ज कर पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान देखा कि रहटा नहर के समीप एक अपाचे पर दो युवक सवार होकर काफी तेज रफ्तार से जा रहा था. पुलिस गश्त वाहन को देखते ही युवक बाइक नहर किनारे छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाने लाया. इसके बाद बाइक ऑनर चंदन कुमार को बाइक बरामदगी की सूचना दी.

घर के दरवाजे से बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज: घैलाढ़.

थाना क्षेत्र के चित्ती गांव वार्ड तीन में घर से दरवाजे से चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी त्रिभुवन कुमार जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय चित्ती में सहायक शिक्षक पद पर प्रति नियुक्त हैं. उन्होंने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात चोर को आरोपित किया गया है. त्रिभुवन कुमार ने बताया कि मैं अपने ममेरे ससुर स्वर्गीय शनिचर यादव चित्ती गांव वार्ड नंबर तीन निवासी के यहां आया था. रात होने के कारण घर नहीं जा पाया. यहां ही खाना खाकर सो गये. जब सुबह उठे, तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन करने पर भी बाइक का पता नहीं चल पाया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें