जारंग चौक पर मुखिया मंडल की बैठक में लिये गये निर्णय पंचायत सचिव व एकाउटेंट की शिथिलता से विकास बाधित होने का आरोप प्रतिनिधि, गायघाट प्रखंड के जारंग चौक पर मुखिया मंडल की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह गुड्डू की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुखियाओं ने कहा कि पंचायत सचिव व एकाउटेंट की शिथिलता के कारण पंचायत का विकास कार्य बाधित है. उनकी मनमानी के कारण जनता के आक्रोश का सामना मुखिया को करना पड़ रहा है. वहीं कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि वर्षों से बाधित है. किसी की मृत्यु के बाद मुखिया को अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपनी जेब से कबीर अन्त्येष्टि योजना की राशि लाभुक को देना पड़ रहा है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना भी इस सत्र में पूर्ण रूप से बाधित है, इस कारण भी जनता के कोपभाजन का सामना करना पड़ता है. इन समस्याओं को लेकर मुखिया संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि अपने स्तर से इस दिशा में पहल कर मामले का निष्पादन कराएं. अन्यथा मुखिया संघ बाध्य होकर आंदोलन के लिए विवश होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है