13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के दौरान नवजात की मौत

मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया.

टंडवा. सेरनदाग स्थित आयुष्मान भारत हेल्थ एंड आरोग्य वेलनेस सेंटर में प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार सुबह आठ बजे की है. प्रसव के बाद नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत के उपमुखिया रामोतार राम ने सिविल सर्जन व चिकित्सा पदाधिकारी को मामले की जानकारी. उन्होंने कहा कि सेरनदाग गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार द्वारा सेरनदाग में उपस्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर आयुष्मान भारत हेल्थ एंड आरोग्य वेलनेस सेंटर का दर्जा दिया गयश. इसके बाद भी यहां प्रसव को लेकर कोई सुविधा उपलब्ध नही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने जांच कर जल्द सुधार कराने का आश्वासन दिया. उल्लेखनीय है कि कसियाडीह गांव निवासी पवन राम की पत्नी संगीता देवी का उक्त सेंटर में एएनएम द्वारा प्रसव कराया गया. प्रसव के दौरान मृत शिशु ने जन्म लिया.

जानलेवा हमला व मारपीट करने का आरोप, थाना में शिकायत

चतरा. सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा लुतीडीह निवासी चंद्रिका प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर जानलेवा हमला व मारपीट करने का आरोप लगाया है. आवेदन में गांव के ही पुरन साव, गायत्री देवी (पति जुटन साव) व सहदेव साव को आरोपी बनाया है. बताया है कि बुधवार को मेरी पत्नी मीना देवी व पुत्र विकास कुमार घर की बारी में काम कर रहे थे. इस दौरान उक्त लोग आये और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे व टांगी से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. शोर सुन कर जब मैं पहुंचा, तो उन्होंने मुझे भी मार कर घायल कर दिया. घायलों को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज चल रहा है. वहीं उक्त लोगों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके पूर्व भी सिमरिया थाना में केस चल रहा हैं. इस मामले में डायन-बिसाही के शक में हमलोगों के साथ मारपीट की गयी थी. साथ ही घर बंद कर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था. चंद्रिका प्रसाद ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें