प्रतिनिधि, खलारी हुटाप शिव मंडा पूजा समिति ने भगवान शिव की उपासना का पर्व मंडा शिव मंदिर परिसर में बुधवार को आस्था और भक्तिभाव से आयोजित की. इससे पूर्व शिव भक्तों ने मंगलवार को दिन भर उपवास रखकर शाम में सोनाडुबी नदी से कलश में जल लेकर कलश स्थापना, शिव-पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की. पूजा कराने का कार्य गांव के पाहन दीपक मुंडा ने किया. मंडा पूजा को लेकर भोक्ता और भोक्ताइनों का भगवान शिव के प्रति अटूट विश्वास, तपस्या व सेवा भावना देखने को मिला. अहले सुबह शिवभक्त व भोक्ताइनों ने अपनी आस्था का परिचय दिया. 40 भोक्ता व 50 भोक्ताइनों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर फूलखुंदी की. वहीं मंगलवार की पूरी रात मस्ताना म्यूजिकल ग्रुप ने नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. जिसका उदघाटन जिप सदस्य सरस्वती देवी ने फीता काटकर किया. बुधवार को सुबह भोक्ताओं ने झूलन किया. जिसमें लगभग 20 फीट ऊंचे खंभे से झूलकर झूलन विधि को संपन्न किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और झूलन देखा. झूलन करते हुए भोक्ताओं ने श्रद्धालुओं के बीच आस्था के फूल बरसाये. जिसे पाने के लिए लोगों में होड़ मची रही. मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया. इसे सफल बनाने में अरबिंद मुंडा, गौतम यादव, दीपक पहान, रीतू भगत, बालकेश्वर लोहरा, फागू मुंडा, डब्लु मुंडा, महेश तुरी, सरयु तुरी, जगलाल यादव, प्रमोद यादव, रमेश तुरी, गोविन्द तुरी, राजू यादव, दशरथ तुरी, मुन्ना देव तुरी, रोहित यादव ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है