सोनाहातू/राहे. राहे पुलिस ने अर्जुन महतो हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी समीर कोइरी को बंगाल के पुरुलिया झालदा के कोड़ाडीह गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक कारतूस, एक खोखा, चाकू, घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक बरामद की है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक अर्जुन महतो और आराेपी समीर कोइरी दोनों रिश्ते मे साढू थे. आरोपी की पत्नी तीन बहनों में सबसे छोटी थी. शादी से पूर्व उसके जीजा अर्जुन महतो से साली के अवैध संबंध थे. वर्ष 2012 में शादी होने के बाद भी उसके घर अर्जुन का आना-जाना रहा. समीर को सभी जानकारी होने के बाद उसने विराेध किया और ससुरालवालों को जानकारी दी. लेकिन ससुरालवालों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर समीर ने बदला लेने की ठान ली. समीर 10 जून की रात बाइक से कट्टा लोडकर व चाकू लेकर अपने बड़े साढू झरिया महतो के गांव दुलमी पहुंचा. बुंडू निवासी अर्जुन महतो साढ़ू झरिया महतो के घर दुलमी गांव बर्थडे पार्टी मनाने गये थे और खा-पीकर वहीं सोये हुए थे. इसी बीच समीर ने अर्जुन महतो को पहचान कर सिर में गोली मार की भाग गया. अर्जुन की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. कार्रवाई में बुंडू एसडीओ रतिभान सिंह, राहे थाना प्रभारी फैज रब्बानी, एसआइ पिंटू कुमार बल के साथ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है