21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबुआ आवास में शौचालय भी बनायें, बालू सस्ती दर पर उपलब्ध करायें : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अबुआ आवास योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय भी बनवाने का निर्देश दिया है. वहीं सस्ती दर पर बालू उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

रांची. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अबुआ आवास योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय भी बनवाने का निर्देश दिया है. वहीं सस्ती दर पर बालू उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. वह बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में सभी डीसी व अधिकारियों के साथ लगातार दूसरे दिन विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. सीएम ने अबुआ आवास योजना के पहले चरण में स्वीकृत किये गये दो लाख आवास और इसकी पहली किस्त की राशि जारी होने के उपरांत आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. इस योजना के लाभुक गरीब और जरूरतमंद होते हैं. ऐसे में न्यूनतम दर पर उन्हें आवास निर्माण के लिए बालू जैसी निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने की पहल करें. लाभुकों की चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाये. जिन्हें अबुआ आवास आवंटित हो चुका है और उनका पहला चरण का कार्य संतोषजनक है, तो उन्हें दूसरी क़िस्त की राशि जारी करें.

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में रेगुलर शिक्षक की नियुक्ति करें

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आनेवाले समय में सभी प्रखंड में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किये जायेंगे. सभी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में रेगुलर टीचर की नियुक्ति करें. राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित करें. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों में 100 रिजल्ट हो. शिक्षा में किसी भी प्रकार से कोताही नहीं बरतें अधिकारी. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत दर्ज हो, अधिकारी यह सुनिश्चित करें.10वीं और 12वीं वर्ग की परीक्षाओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर हो, इस पर काम करें. उपायुक्त सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में मिल रही सभी सुविधाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करें. वर्तमान में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को बेहतर निजी विद्यालयों के अनुरूप अपग्रेड करें.

डीएमएफटी फंड की राशि खर्च करने में जिले पिछड़ें, खर्च बढ़ाये

मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकुड़, गढ़वा, चतरा, रामगढ़ जिला सहित वैसे सभी जिले जहां डीएमएफटी की राशि कम खर्च हुई है. उन जिलों के उपायुक्त डीएमएफटी फंड की राशि का खर्च बढ़ायें. जो स्कीम जिलों में डीएमएफटी फंड से लिये गये हैं, उनके कार्यों में तेजी लायें.

गंभीर बीमारी योजना का मिले लाभ

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलना चाहिए. 108 एंबुलेंस सेवा को लेकर कई शिकायतें लगातार सामने आ रही है. जरूरतमंदों को इसका समय पर लाभ नहीं मिल पाता है. इसके संचालन से संबंधित शिकायतों को जांच कर इसे व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें.

किसी के साथ नहीं होगा भेदभाव

सीएम ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका कार्य इस राज्य की दशा और दिशा को तय करेगा. हमारी सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. सीएम ने कहा कि जनहित में कई नयी योजनाएं शुरू होंगी. ऐसे में सभी योजनाओं की टाइमलाइन तय की जायेगी. कब योजनाओं का उद्घाटन होना है और कब पूरा होना है, यह पहले से तय होगा और इसमें किसी प्रकार का विलंब बर्दाश्त नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें