23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जिलों का पारा 42 डिग्री सेसि के पार, दो-तीन दिन बाद ही राहत

झारखंड भीषण गर्मी की चपेट में है. करीब-करीब पूरे राज्य ‘रेड अलर्ट’ पर चल रहा है. लू से जनजीवन प्रभावित है.

मुख्य संवाददाता (रांची).

झारखंड भीषण गर्मी की चपेट में है. करीब-करीब पूरे राज्य ‘रेड अलर्ट’ पर चल रहा है. लू से जनजीवन प्रभावित है. लोगों को घरों से निकलना दूभर हो गया है. दोपहर में सड़कें सुनी हो जा रही हैं. मौसम केंद्र ने लोगों को बेवजह घरों से नहीं निकलने का आग्रह किया है. गर्मी से लोगों को दो-तीन दिन बाद ही राहत मिल सकती है. 16 जून तक झारखंड में मॉनसून आने के संकेत नहीं है. वैसे मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 17 जून से राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इधर, बुधवार को राज्य के 10 जिलों का तापमान 42 डिग्री सेसि से अधिक, जबकि तीन जिलों का तापमान 44 डिग्री सेसि भी अधिक रहा. कुल मिलाकर 18 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेसि से ऊपर हो गया है. केवल संताल परगना के चार जिलों में ही तापमान 38-39 डिग्री सेसि के बीच है. इसके अतिरिक्त सिमडेगा का तापमान भी 40 डिग्री सेसि नीचे रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान बुधवार को भी 40 डिग्री सेसि से पार रहा.

पलामू और कोल्हान को लेकर ‘रेड अलर्ट’ :

मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 13-14 जून को पलामू प्रमंडल के सभी जिलों के साथ कोल्हान के कुछ जिलों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. यहां गंभीर हीट वेव चल सकता है. इसको लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है और लोगों को लू से बचने की सलाह दी गयी है. शेष जिलों के लिए मौसम केंद्र ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि 13 से 16 जून तक राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. हवा की गति सामान्य से तेज हो सकती है. 17 और 18 जून के लिए मौसम केंद्र ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है. राजधानी का अधिकतम तापमान भी 14 जून के बाद धीरे-धीरे गिर सकता है.

कहां का कितना तापमान

44 डिग्री सेसि अधिक : गढ़वा, पलामू, सरायकेला, जमशेदपुर43 से 44 डिग्री सेसि के बीच : बोकारो, रामगढ़

42 से 43 डिग्री सेसि के बीच : चतरा, गोड्डा, गुमला, लातेहार, प सिंहभूम40 से 41 डिग्री सेसि के बीच : देवघर, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा

40 से 41 डिग्री सेसि के बीच : रांची

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें