औरंगाबाद/रफीगंज. रफीगंज थाने की पुलिस ने घटना काे अंजाम देने के पहले ही एक अपराधी को उसके ही रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किये गये है. बुधवार को उक्त अपराधी की गिरफ्तारी व बरामदगी से संबंधित जानकारी साझा करते हुए एसडीपीओ-दो अमित कुमार ने बताया कि 11 जून को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी किसी घटना का अंजाम देने के लिए हथियार के साथ रफीगंज थाना क्षेत्र के सिंधी बुर्जुग गांव निवासी अपने रिश्तेदार अशोक यादव के घर पर आया है. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशानुसार उनके ही नेतृत्व में एसटीएफ रफीगंज, स्थानीय पुलिस के साथ-साथ कासमा, पौथू व रफीगंज थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस की विशेष टीम सिंधी बुर्जुग गांव पहुंची और देवलाल यादव के पुत्र अशोक यादव के घर को चारों तरफ से घेर लिया. घर में उपस्थित एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे जवानों ने संदेह के आधार पर दबोच लिया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान पौथू थाना क्षेत्र के दल बिगहा गांव निवासी रामचंद्र यादव के 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी. दो स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अवैध कट्टा, 12 बोर का दो कारतूस एवं मोबाइल फोन बरामद हुआ. इस मामले में रफीगंज थाना में कांड संख्या-231/24 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली, कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम, पौथू थानाध्यक्ष आकाश कुमार, सिपाही नीरज कुमार, मनीष कुमार, सुबोध कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है