13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मीपुर से नीमाडीह सड़क की पांच वर्षों में नहीं हुई मरम्मत

माल्डा-लक्ष्मीपुर भाया बिष्णीटीकर नीमाडीह सड़क काफी जर्जर हो गयी है.

गावां. माल्डा-लक्ष्मीपुर भाया बिष्णीटीकर नीमाडीह सड़क काफी जर्जर हो गयी है. इस सड़क का निर्माण लगभग पांच वर्षों पूर्व आरइओ विभाग ने करवाया था. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं, इजिससे लोगों को दिक्कती हो रही है. बिष्णीटीकर, नीमाडीह, कामता, चरकी, बेलाखूंटा, तराई, हरलाघाटी समेत कई गावों के लोग इसी सड़क से प्रखंड मुख्यालय में आना-जाना करते हैं. सड़क में जगह जगह गड्ढे बनने से वाहनों के परिचालन में भी परेशानी होती है. थोड़ी बारिश होने पर भी गड्ढों में जल जमाव हो जाता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. पिछले बरसात में तो कीचड़ जमा होने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था. बाद में ग्रामीणों ने श्रमदान कर गड्ढों में मोरम डाला और सड़क को चालू किया. ग्रामीणों ने कहा कि वह पिछले वर्ष से ही सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों कोई पहल नहीं कर रहे हैं. कई गांवों के बच्चे इसी सड़क से उत्क्रमित पलस टू उवि बिष्णीटीकर जाते हैं. सड़क पर कीचड़ जमा रहने से उन्हें काफी परेशानी होती है. स्थानीय सांसद-विधायक पहल करनी चाहिए. पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी ने कहा कि मामले को ले विभाग को लिखित आवेदन दिया गया है. यदि शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं हुी तो आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीण आलोक कुमार, संजय यादव, परवेज आलम, बैजनाथ यादव, गोकुल तुरी, केशो यादव, शिबू यादव आदि ने भी सड़क मरम्मत की मांग विभाग से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें