12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद जी! सड़कों की मरम्मत, ट्रेनों का ठहराव व रेल किराया कम कराएं

चाकुलिया रेलवे स्टेशन व प्लेटफाॅर्म पर करोड़ों खर्च, पर अब भी खामियां.स्टेशन तक पहुंचने वाली सड़क की मरम्मत व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा बहाल कराने की मांग.

चाकुलिया : चाकुलिया रेलवे स्टेशन व प्लेटफाॅर्म का करोड़ों की राशि खर्च कर कायाकल्प किया जा चुका है. लेकिन अब भी क्षेत्र के लोग रेलवे से संबंधित कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, चाकुलिया रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाली दोनों सड़कें बदहाल हैं. वहीं, काफी जद्दोजहद के बाद अप हावड़ा-हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस का ठहराव चाकुलिया में शुरू हुआ. पर डाउन क्रियायोगा एक्सप्रेस का ठहराव अब तक चाकुलिया में शुरू नहीं किया गया. जिससे लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि रांची जाने वाले यात्री आखिर में लौटेंगे कैसे, इस पर रेल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. दो पैसेंजर ट्रेनों धनबाद-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर व हावड़ा-घाटशिला मेमो पैसेंजर का दोगुना भाड़ा यात्रियों से वसूला जा रहा है.

वरिष्ठ नागरिकों को मिलने सुविधाओं का टोटा

इधर, सभी समस्याओं के अलावे एक सबसे बड़ी समस्या कोरोना काल के बाद से ही लोगों को झेलनी पड़ रही है. वह है वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं का बंद होना है. वरिष्ठ नागरिकों को टिकट भाड़े में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती थी. जिसे अब बंद कर दिया गया है. वरिष्ठ नागरिकों को भी आम लोगों की तरह ही पूरा भाड़ा देकर यात्रा करना पड़ रहा है. लोग इन समस्याओं के निदान के लिए तीसरी बार सांसद बने विद्युत वरण महतो की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं.

क्या कहते हैं लोग

कोरोना काल से पहले वरिष्ठ नागरिकों का रेल टिकट भाड़ा सामान्य टिकट से कम हुआ करता था. यह सुविधा अब बंद कर दी गयी है. सांसद इस सेवा को दोबारा शुरू करायें. -पूर्णिमा बेरा

लंबे समय तक मांग करने पर सांसद की पहल पर 18615 हावड़ा से हटिया जाने वाली क्रियायोगा एक्सप्रेस का ठहराव चाकुलिया में शुरू कर दिया गया. परंतु इस ट्रेन की वापसी चाकुलिया में ठहराव बंद है. सांसद ट्रेन का ठहराव करायें. -मो सज्जाद आलम

चाकुलिया रेलवे स्टेशन तक पहुंच पथ जर्जर है. नया बाजार सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन तक सैकड़ों छोटे-बड़े गड्ढे रेल यात्रियों को परेशान कर रहे हैं. पुराना बाजार थाना रोड से स्टेशन तक पहुंचने वाली सड़क बदहाल है. जिससे परेशानी हो रही है. -विकास मिश्रा

चाकुलिया से टाटानगर का पैसेंजर ट्रेन का भाड़ा प्रति व्यक्ति ₹20 है. लेकिन रेल प्रशासन द्वारा 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला मेमू पैसेंजर व 18019/18020 धनबाद झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर का भाड़ा सीधे दुगना कर दिया गया है. जो पूरी तरह से अनैतिक है. -चन्द्र प्रकाश सिंह चौहान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें