16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजमनगर आपूर्ति कार्यालय में लटकता ताला देख महिलाओं ने किया हंगामा

वर्षों से आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रही महिलाओं ने डीएम से लगायी गुहार

प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में लगातार ताला लटकता देख क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से पहुंची महिलाओं ने मंगलवार को आक्रोश जताते हुए कहा हमलोगों को काफी दिनों से कभी अधिकारी की अनुपस्थिति तो कभी कार्यालय में ताला लटका देखना पड़ता है. यही कारण है कि इस उमेश भरी गर्मी में भी मासूम बच्चों के साथ कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. हमेशा बैरंग लौटना पड़ता है. यह सिलसिला वर्षों से जारी है. आक्रोशित लोगों ने आपूर्ति कार्यालय आजमनगर का घेराव कर हंगामा करने लगी. जिसके बाद सोशल एक्टिविस्ट अजहर नजामी व मुखिया महबूब आलम के पास पहुंची. सभी महिलाओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश के पास पहुंचे. बीडीओ कुमार मुकेश ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. सोशल एक्टिविस्ट ने कहा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनेश्वर कुमार की लगातार अनुपस्थिति व मनमाने तरीके से कार्यालय का संचालन को देख क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. निचले तबके के लोग जो मेहनत मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं. उनका लगातार कार्यालय का चक्कर लगाना आपूर्ति विभाग के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. जहां एक तरफ सरकार राइट टू इनफार्मेशन के जरिए जवाब में देती है कि 30 दिन के भीतर राशन कार्ड से संबंधित कार्य किए जाने हैं. दूसरी तरफ अधिकारियों की मनमानी इतनी की तीन वर्षों तक भी कार्य नहीं किया जाता है. साथ ही आक्रोशित लोगों ने प्रखंड कार्यालय के सामने सम्बंधित आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. राखी देवी, रुमा देवी, सलोचना देवी, फुलन देवी, सोलन देवी, कवीता देवी, संगीता देवी, छममी देवी, लक्ष्मनां देवी, फुलन देवी, रचीया देवी, किरन देवी, रंजीत मंडल, भोला मंडल सहित दर्जनों लोगों ने आपूर्ति पदाधिकारी धनेश्वर कुमार की मनमानी एवं लापरवाही के खिलाफ जिला पदाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा क्षेत्र के कई ऐसे गरीब तरीके के लोग हैं. जिन्हें अभी तक राशन कार्ड से वंचित रखा गया है. साथ ही जिलाधिकारी कटिहार से त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराये जाने की मांग की है.

कहते हैं आपूर्ति पदाधिकारी

आपूर्ति पदाधिकारी धनेश्वर कुमार ने कहा कि कार्यपालक सहायक अनुमंडल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति है. जिसके कारण कार्यालय बंद है. साथ ही उन्होंने कहा कि दो-चार दिनों में आजमनगर कार्यालय खुल जायेगा एवं राशन कार्ड संबंधी काम होना प्रारंभ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें