24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी व इशाकचक क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण, एक में केस दर्ज

बरारी व इशाकचक क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण, एक में केस दर्ज

शहरी क्षेत्र के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला थानों में पहुंचा. इशाकचक थाना पहुंचे मामले में पुलिस ने अपहृता के दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जबकि बरारी थाना में मिली शिकायत के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इशाकचक थाना क्षेत्र में रहनेवाली जगदीशपुर निवासी महिला द्वारा दिये गये आवेदन में विगत 10 जून को कैफे जाने के लिए निकली उनकी 16 वर्षी पुत्री का अपहरण किये जाने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने जगदीशपुर क्षेत्र के ही रहने वाले रोहित मंडल और उसके दोस्त अभिषेक शर्मा द्वारा उनकी पुत्री को बहला फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. आवेदिका ने आशंका जतायी है कि अपहरणकर्ता उनकी पुत्री की हत्या भी कर सकते हैं. आवेदिका ने इशाकचक पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि 20 दिन पूर्व भी उक्त आरोपितों ने उनकी पुत्री को अगवा कर लिया था, पर खोजबीन करने के बाद उनकी पुत्री भागलपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर ली गयी थी. इधर बरारी थाना पहुंचे सुरखीकल मोहल्ले के रहने वाले परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग पुत्री को उसी मोहल्ले में रहने वाले राहुल कुमार उर्फ ऋषभ ने बहला-फुसला लिया था. मंगलवार देर शाम उन लोगों ने अपनी पुत्री को राहुल के घर पर पाया. उन लोगों ने अपनी पुत्री सहित राहुल को डांट फटकार भी लगायी. इसके बाद से ही उनकी पुत्री लापता है. उन्हें आशंका है कि राहुल ने ही उनकी पुत्री को अगवा करवा दिया है. मामले में आवेदन दिये जाने के बाद पुलिस ने राहुल को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें