15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से बेघर नहीं करने को लेकर लगायी गुहार

खिरनिया के दर्जनों परिवारों ने डीएम व एसडीओ से लगायी गुहार

चौथम. थाना क्षेत्र स्थित खिरनिया गांव के दर्जनों परिवारों ने डीएम अमित कुमार पाण्डेय व एसडीओ अमित अनुराग से घर से बेघर नहीं करने का गुहार लगायी है. वही दर्जनों परिवार ने खगड़िया डीएम और एसडीओ से मिलकर घर तोड़ने से पहले कही बसाने की गुहार लगाते हुए वासगीत पर्चा देने की मांग की है. मामला मानसी अंचल अन्तर्गत हरदिया पंचायत के वार्ड नंबर चार के खिरनिया गांव का है. जहां लगभग तीन दर्जन से अधिक परिवार नेपाल सड़क के दोनों किनारे में अपना घर बनाकर वर्षों से रह रहे हैं. लेकिन अब उस सड़क का चौड़ीकरण कर स्टेट हाइवे 95 बनाया जा रहा है. इस कारण सभी काे घर हटाने को कहा जा रहा है. जबकि वर्षों से पूर्वज ही यहां पर घर बनाकर सरकार के मौखिक आदेश पर रह रहे थे. अब तक किसी को भी वासगीत का पर्चा नही दिया गया. इस कारण अब बार बार प्रतिदिन निर्माण कंपनी के द्वारा घर पर बुलडोजर चला देने की बात की जा रही. इससे खिरनियां के लगभग तीन दर्जन परिवार के सैकड़ों लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

कहते हैं पीड़ित परिवार के सदस्य:

खिरनिया गांव के बुजुर्ग महेंद्र चौधरी ने बताया कि वह लगातार 1987 से वह घर बनाकर नेपाल सड़क के किनारे रह रहे हैं. जबकि उस समय इस जगह पर सड़क नहीं थी. उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण सभी लोग विस्थापित हो गये थे. इसके बाद सरकार के मौखिक आदेश पर सभी लोगों को सड़क के किनारे बसाया गया था. लेकिन पर्चा निर्गत नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि हमलोग का घर एसएच 95 सड़क निर्माण में कट रहा है. हमलोग को हटाने से पहले कहीं बसाया जाये, नहीं तो हमलोग तीन दर्जन परिवार के सैकड़ों लोग बेघर हो जायेंगे. वहीं खिरनिया गांव के सिकेन्द्र चौधरी ने कहा की हम सभी को हटाने से पहले कहीं बसाया जाये. गांव के मीना देवी, सीता देवी आदि दर्जनों महिला पुरुषों समेत हरदिया पंचायत के मुखिया विश्वनाथ रजक ने पदाधिकारी से आवेदन देते हुए इनको बेघर करने से पहले कहीं बसाने की मांग की.

स्टेट हाईवे 95 निर्माण से बेघर होने वाले पीड़ित परिवार:

स्टेट हाइवे 95 निर्माण में खिरनिया गांव में सड़क के दोनों किनारे बसे महेंद्र चौधरी, मनोज चौधरी, सनोज चौधरी, प्रकाश चौधरी, गोपाल चौधरी, बोरहन चौधरी, अभिताभ चौधरी, अनिल चौधरी, राजाराम चौधरी, मो शौकत अली, अरूण कुमार, शंकर चौधरी, सुबी देवी, प्रतिमा देवी, सालीग्राम बाबा, भोला चौधरी, मिथुन चौधरी, अवधेश चौधरी, लालवाती देवी, चन्दन चौधरी, आशीष चौधरी, प्रमोद चौधरी, बलमनत चौधरी, श्रवण चौधरी, गौतम चौधरी, रोहित चौधरी, मोहन चौधरी, कुंदन चौधरी, सूरज चौधरी, मीणा देवी, बब्बू चौधरी, राजकुमार चौधरी, सिकेंद चौधरी, ब्राह्मदेव चौधरी, सुशीला देवी, भरत चौधरी रूबी देवी, सिरोमणि देवी आदि तीन दर्जन से अधिक परिवार उक्त सड़क के चौड़ीकरण के कारण बेघर हो जायेंगे.

कहते हैं अंचल अधिकारी:

मानसी सीओ मो अमीर हुसैन ने कहा कि खिरनियां मौजा में जमीन खोजी जा रही है. जल्द कहीं ना कहीं सभी लोगों को बसाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें