14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मधुबनी जिले के इस गांव में घूमता हुआ दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम पहुंची

Bihar: मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना अंतर्गत कोसी दियारा क्षेत्र स्थित भगता गांव से उत्तर बधार में लोगों ने तेंदुआ देखने का दावा किया है. वन विभाग खोज में जुटा है. लोगों में दहशत है.

Bihar: मधुबनी. दरभंगा और कोसी प्रमंडल की सीमा पर स्थित मधुबनी जिले का भगता गांव के लोग दहशत में हैं. गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में तेंदुआ घूम रहा है. रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना अंतर्गत कोसी दियारा क्षेत्र स्थित भगता गांव से उत्तर बधार में लोगों ने तेंदुआ देखने का दावा किया है. गांव में तेंदुआ होने की बात फैलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है. विभाग की टीम इलाके में पहुंचकर खोजबीन कर रही है.

तेंदुआ दिखने के बाद गांव में दहशत

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह को ग्रामीणों ने तेंदुआ को बधार में भ्रमण करते हुए देखा. इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. लोग दहशत में आ गये और बधार की ओर पशुओं को भेजना बंद कर दिया. गांव में तेंदुआ होने की सूचना तत्काल स्थानीय थाने के माध्यम से वन विभाग को दी गयी. सूचना पाकर झंझारपुर से वन विभाग की एक टीम कोसी दियारा क्षेत्र पहुंची. उक्त स्थल पर पहुंचकर बधार से तेंदुआ के पदचिन्हों को देखा. टीम ने जानवर के पदचिन्ह का सैंपल लिए और गहन जांच की है.

Also Read: Bihar Weather: आधा बिहार हीटवेव की चपेट में, पटना समेत 13 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

वन विभाग की टीम कर रही जांच

वनपाल कुमारी ज्योति ने बताया कि जंगली जानवर के पदचिन्ह से प्रथमदृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वह तेंदुआ का है या अन्य किसी जंगली जानवर या फिर जंगली बिल्ली का. उन्होंने स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है. वन विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हैं. अब तक तेंदुआ की निशानदेही नहीं हो पायी है. गुरुवार सुबह से वनकर्मी एक बार फिर से जांच में जुटे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक यह साफ नहीं हो जाता कि गांव के लोगों ने जिस जानवर को देखा वो कौन सा जानवर है, तबतक गांव के लोगों में दहशत कायम रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें