22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये गये स्वच्छता से जुड़े कर्मी

डीएम ने पंचायत राजस्व संग्रह व मनरेगा एवं पंचायत विकास के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम कार्य करने वाले अपने मुखिया, जल जीवन हरियाली व लोहिया स्वच्छता बिहार से जुड़े कर्मियों जनप्रतिनिधियों को एक-एक पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित विद्यापति सभागार में जिला ग्रामीण विकास विभाग समस्तीपुर की ओर से बुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान व जल जीवन हरियाली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन विषय पर आधारित जिला के पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला हुई. शुरुआत जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने दीप जलाकर किया. डीएम ने पंचायत राजस्व संग्रह व मनरेगा एवं पंचायत विकास के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम कार्य करने वाले अपने मुखिया, जल जीवन हरियाली व लोहिया स्वच्छता बिहार से जुड़े कर्मियों जनप्रतिनिधियों को एक-एक पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उप विकास आयुक्त संदीप प्रियदर्शी ने कहा कि पंचायती राज सशक्तिकरण की सभी योजनाएं पंचायत प्रतिनिधियों के इर्दगिर्द ही चलती है. पंचायत की सभी योजनाओं का खाका एवं कार्यान्वयन मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रमुख द्वारा क्रियान्वित होता है. पदाधिकारी का काम सिर्फ मार्गदर्शन देना होता है. उन्होंने इस दिशा में कुछ कमियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मानव दिवस सृजन में कम काम हुए हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना में भी पीछे होने की बात कही. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूपीओ हर पंचायत में है लेकिन डोर टू डोर से संग्रह का कार्य सही से नहीं हो रहा है. इस पर पंचायत के मुखिया को ध्यान देने की जरूरत है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल ने कहा कि गांव के विकास से ही भारत के विकास की परिकल्पना को पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत में पंचायत विकास सूचकांक की शुरुआत की जा रही है. जिसके जरिए पंचायत की विकास के स्तर को देखा जा सकता है. उन्होंने जल जीवन हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना व लोहिया स्वच्छ बिहार से जुड़े कल्याणकारी कार्य में तेजी लाने की सलाह पंचायत प्रतिनिधियों को दी. संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार ने किया. मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रियंका प्रियदर्शनी, पूसा प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी, मोरवा प्रखंड प्रमुख सान्या नेहा, प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत कुमार, पूसा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, आशा देवी, राजीव कुमार, नवीन कुमार राय, अनिता देवी, आशुतोष चौधरी, राजीव कुमार पंकज, घटहो कल्याण पंचायत मुखिया नूतन देवी, हसनपुर से संजीव कुमार चौधरी, खानपुर के विनोद कुमार, मनरेगा कर्मी दीपक कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें