16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह विवि में स्थायी कुलपति नहीं, खराब लिफ्ट व एयर कंडीशन बनाने के लिए पड़े लाले

राज्य में रांची विश्वविद्यालय व जमशेदपुर वीमेंस विवि को छोड़ कर विनोबा भावे विवि, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि, कोल्हान विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में पिछले एक साल से अधिक समय से स्थायी कुलपति नहीं हैं.

रांची (विशेष संवाददाता). राज्य में रांची विश्वविद्यालय व जमशेदपुर वीमेंस विवि को छोड़ कर विनोबा भावे विवि, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि, कोल्हान विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में पिछले एक साल से अधिक समय से स्थायी कुलपति नहीं हैं. राजभवन द्वारा जिन्हें कुलपति का प्रभार दिया गया है, उन्हें वेतन-पेंशन देने के अलावा सिर्फ रूटीन कार्य देखने के लिए कहा गया है. नतीजा इन विवि में कई महत्वपूर्ण कार्य ठप पड़ गये हैं. विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के प्रशासनिक तथा एकेडमिक भवन के लिए छह लिफ्ट हैं, जिनमें महीनों से पांच लिफ्ट खराब हो गये हैं. सेंट्रलाइज एसी की व्यवस्था है, लेकिन वह भी खराब हो गया है. लेकिन इस भीषण गर्मी में भी न तो लिफ्ट बन पा रहा है और न ही सेंट्रलाइज एसी बन पा रहा है. इसकी वजह है कि मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत करनेवाला कोई नहीं है.

विनोबा भावे विवि की नैक ग्रेडिंग गिरी

विनोबा भावे विवि को भी स्थायी कुलपति के नहीं रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. विवि की इस बार नैक ग्रेडिंग बी प्लस प्लस से गिर कर बी पहुंच गयी. विवि में एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट, सीनेट की बैठक नहीं हो पा रही है. विद्यार्थियों की शिकायतें व मांगे सुनने वाला कोई नहीं है. दो वर्ष से दीक्षांत समारोह नहीं हो पा रहा है. विद्यार्थियों को समय पर डिग्री सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रही है. रूसा का कार्य देखने के लिए विकास अधिकारी नहीं हैं. डीएसडब्ल्यू के पद रिक्त पड़े हैं. वित्तीय कार्य ठप हो गये हैं. इसी प्रकार कोल्हान विवि में समय पर वेतन-पेंशन नहीं मिल पा रहा है. आउटसोर्स पर काम करनेवाले चतुर्थवर्गीय कर्मियों, सिक्यूरिटी एजेंसी का रिन्युअल नहीं हो पा रहा है. इससे परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं. एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट, सीनेट की बैठक नहीं हो पा रही है. दीक्षांत समारोह लटक गया है. वित्तीय व नीतिगत मामले सभी लंबित पड़ गये हैं.

नीलांबर-पीतांबर विवि में वेतन व पेंशन का भुगतान समय पर नहीं

इसी प्रकार नीलांबर-पीतांबर विवि में तो वेतन व पेंशन का भी भुगतान समय पर नहीं हो रहा है. विद्यार्थियों को डिग्री प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं, नये भवन का लिफ्ट खराब हो गया है. पानी की किल्लत हो गयी है. इन सबका ठीक कराने के लिए सहित अन्य मामले में प्रभारी कुलपति को वित्तीय अधिकार नहीं दिया गया है. सिदो-कान्हू मुर्मू विवि व विनोद बिहार महतो कोयलांचल विवि में प्रतिकुलपति को प्रभार दिया गया है, लेकिन कई अधिकार अब नहीं मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें