26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई की मार : खुदरा बाजार में आलू 30-35 और प्याज 35-40 रुपये किलो

व्यवसायी ने कहा कि आलू की कीमत में दो रुपये किलो तक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, प्याज की कीमतों में पांच रुपये किलो तक की तेजी आयी है.

रांची. राजधानी के बाजार में इन दिनों आलू और प्याज महंगा हो गया है. इससे आम लोग परेशान हैं. पंडरा स्थित थोक बाजार में सादा आलू 22 रुपये किलो और लाल आलू 25 रुपये किलो की दर से बिक रहा है, जबकि खुदरा बाजार में आलू 30 से 35 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. वहीं, प्याज की कीमतों में पांच रुपये किलो तक की तेजी आयी है. प्याज थोक में 28 से 30 रुपये किलो और खुदरा में 35 से 40 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.

व्यवसायी ने कहा कि आलू की कीमत में दो रुपये किलो तक की बढ़ोतरी हुई है. यह आलू बंगाल व उत्तर प्रदेश से आ रहा है. फिलहाल, आलू और प्याज के दाम में गिरावट की संभावना नहीं है. बकरीद के कारण इन दिनों प्याज की मांग अधिक है. इस कारण से कीमत में तेजी आयी है. प्याज महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से आ रहा है.

हरी सब्जियां भी महंगी

भिंडी, बोदी, करैली, लौकी सहित अन्य हरी सब्जियों के दाम में भी काफी तेजी आयी है. इधर, लहसुन थोक में 100 से 150 रुपये किलो व अदरक 120 से 140 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. अदरक महाराष्ट्र व नेपाल से आ रहा है, जबकि लहसुन उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व राजस्थान से आ रहा है. वहीं, पेक्ची 50-60, फ्रेंचबीन 50-60, बोदी 30-40, करेला 30-40, परवल बंगाल 30-35, परवल पटना 50-60, लौकी 20-30, झिंगी व नेनुआ 25-30, गोभी 30-40, बंधा गोभी 25-30, पालक 30-40, लाल साग 25-30, मूली 25-30, सहजन 100-120, कटहल 20-25, बैगन 30-40, टमाटर 25-30, कुंदरी 20-25, भिंडी 25-30 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें