मसौढ़ी. धनरूआ व कादिरगंज पुलिस से परेशान बालू माफिया अब इन दिनों रात के अंधेरे में दरधा नदी से बालू का उत्खनन कर रहे हैं. इधर इसकी जानकारी पुलिस को हो गयी. बुधवार को धनरूआ पुलिस दरधा नदी में ट्रैक्टर उतारने के लिए बनाये गये तमाम रास्ते को जेसीबी लगाकर कटवा दिया. रास्ता इतना गहरा काटा गया है कि ट्रैक्टर अब नदी में प्रवेश नहीं कर पायेगा. गौरतलब है कि धनरूआ व कादिरगंज पुलिस संयुक्त रूप से बालू माफियाओं पर लगातार नजर रख रही थी. कई बार ट्रैक्टर व जेसीबी को नदी से जब्त कर प्राथमिकी भी की गयी है. इसके अलावा पुलिस की एक टीम हमेशा बालू उत्खनन होने वाली जगहों पर गश्त कर रही थी. इससे घबराकर बालू माफिया दिन में बालू उत्खनन करना छोड़ रात के अंधेरे में बालू उत्खनन करना शुरू कर दिये. इस बीच बुधवार को जब पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो धनरूआ पुलिस नदी में जाने वाले तमाम रास्ते को कटवा दिया. थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि रास्ता कटवा देने के बावजूद पुलिस बालू माफियाओं की गतिविधि पर नजर रख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है