23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षता परीक्षा में पूछे जायेंगे 40 बहुविकल्पीय प्रश्न

सभी सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य और व्याख्याताओं के लिए कंप्यूटर दक्षता परीक्षा होगी. इसकी तैयारी एससीईआरटी ने कर ली है.

समस्तीपुर : सभी सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य और व्याख्याताओं के लिए कंप्यूटर दक्षता परीक्षा होगी. इसकी तैयारी एससीईआरटी ने कर ली है. इस परीक्षा में सभी डायट, बाइट, सीटीई, पीटीईसी के प्राचार्य और व्याख्याता शामिल होंगे. सभी को कंप्यूटर दक्षता परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. सतत व्यावसायिक योजना के तहत राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण एफएलएन और आईसीटी के तहत दिया जा रहा है. इसमें एक से पांचवीं तक के शिक्षकों को विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाता है. ये सारे प्रशिक्षण कंप्यूटर आधारित रहते हैं. इसमें विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याताओं द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाता है. ऐसे में प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और व्याख्याता को खुद कंप्यूटर की जानकारी है या नहीं इसके लिए इस दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. एससीईआरटी की मानें तो व्याख्याताओं के लिए परीक्षा का आयोजन पहली बार किया जायेगा. परीक्षा के लिए एससीईआरटी ने सिलेबस भी जारी कर दिया है. इसी सिलेबस के अनुसार प्रश्न पत्र तैयार किए जायेंगे. परीक्षा में सभी प्राचार्य और व्याख्याताओं को शामिल होना और न्यूनतम निर्धारित अंक लाना अनिवार्य होगा. परीक्षा का जो भी परिणाम आयेगा उसे व्यख्याता के वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन में शामिल किया जायेगा. दक्षता परीक्षा में 40 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न का मान एक अंक होगा. इसके अलावा पांच व्यावहारिक प्रश्न होंगे. इसके प्रत्येक प्रश्न का मान 12 अंक होगा. परीक्षा सौ अंकों की होगी. मूल्यांकन विषयों में मौलिक कंप्यूटर अवधारणाएं, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन, ऑनलाइन टूल व इलेक्ट्रॉनिक संसाधन को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें