मुजफ्फरपुर. 300 से अधिक ट्रक लीज पर लेकर गायब करने के छह केस में मास्टरमाइंड नागेंद्र व सत्येंद्र पर चार्जशीट तैयार कर ली है. केस के आइओ सह फकुली थानेदार दारोगा ललन कुमार ने चार्जशीट से संबंधित सभी कागजी तैयारी पूरी कर ली है. अगले दो दिनों में कोर्ट में चार्जशीट दायर कर की जाएगी. केस के आइओ के अनुसार ट्रक लीज पर लेकर गायब करने के मास्टरमांइड भगवानपुर के यादव नगर निवासी सत्येंद्र कुमार उर्फ सत्येंद्र सिंह व उसके सहयोगी पृथ्वीराज पथ इस्ट लोहानीपुर फुलवारी निवासी नागेंद्र कुमार सिन्हा के विरूद्ध चार्जशीट दायर की जाएगी. छह मामलों में दोनो पर चार्जशीट दाखिल की गई है. सदर थाने में 50 से अधिक ट्रक चोरी के मामले दर्ज है. जानकारी हो कि 20022 में ट्रक लीज पर लेकर उसके इंजन नंबर व चेचिस नंबर को टेंपरिंग कर अन्य राज्यों में बेचने का मामला सामने आया था. इसमें जिले के अलावा वैशाली, गोरखपुर, यूपी, पटना समेत अन्य राज्यों के ट्रक मालिकों ने उक्त दोनों आरोपियों को नामजद कर सदर थाने में प्राथमिकी कराई थी. इसके बाद हरकत में आई सदर थाने की पुलिस ने अनुसंधान में छत्तीसगढ़ के खमतराई थाना क्षेत्र के 18 ट्रक को बरामद किया था. इसमें सभी ट्रकों के इंजन व चेचिस नंबर को टेंपरिंग किया हुआ मिला था. सभी ट्रको पर छतीसगढ़ का रजिस्ट्रेशन नंबर आरोपियों द्वारा लगाया गया था. जिससे ट्रक को पता नही चल सके. इसके बाद नागेंद्र को गिरफ्तार किया गया था. उसको सदर पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है