31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा में सुसाइड करने वाली तीनों बच्चियों का पुलिस को मिला पोस्टमार्टम रिपोर्ट

मथुरा में सुसाइड करने वाली तीनों बच्चियों का पुलिस को मिला पोस्टमार्टम रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर.मथुरा में मालगाड़ी के सामने आकर सुसाइड करने वाली माही, गौरी व माया का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नगर थाने की पुलिस को मिल गया है. केस के आइओ दारोगा मोहन कुमार पिछले एक सप्ताह से मथुरा में कैंप किये हुए है. पुलिस इस दौरान करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. हालांकि, कहीं भी तीनों बच्ची फुटेज में कैद नहीं मिली है. पुलिस स्वामी प्रेमानंद के आश्रम से लेकर कई धार्मिक जगहों, होटल, गेस्ट हाउस में जाकर छानबीन की. वहां भी बच्चियों के ठहरने का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने घटनास्थल व उसके आसपास के इलाकों की जब सीसीटीवी फुटेज जांच की तो इसमें एक सीसीटीवी में लोगों को घटनास्थल की ओर दौड़ते हुए देखा गया है. केस के आइओ ने ट्रैकमैन का भी बयान दर्ज किया है. इसके अलावा शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर अस्पताल भेजने वाले पुलिस पदाधिकारियों का भी पुलिस ने बयान दर्ज किया है. पुलिस की मथुरा में जांच लगभग पूरी हो गयी है. जल्द ही टीम वापस लौटेगी. इधर, पुलिस तीनों बच्चियों की सुसाइड की गुत्थी सुलझाने के लिए शहर में कई जगहों पर सुराग तलाश रही है. तीनों बच्चियों के इंस्टाग्राम आइडी को भी जांच के लिए साइबर थाने की पुलिस को भेजा गया था. इसके अलावा दो बच्चियां जो उनको छोड़ने के लिए जंक्शन तक गयी थी, उनसे भी पूछताछ की गयी है. कमिश्नर कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धोबी महासंघ करेगी प्रदर्शन अखिल भारतीय धोबी महासभा व अखिल धोबी महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार की शाम योगियामठ धोबी घाट पर एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें नगर थाने की पुलिस के द्वारा एफआइआर करने में की गयी देरी को लेकर दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग व धोबीघाट के निर्माण को लेकर 14 जून को आयोजित होने वाले महा धरना की रणनीति तैयार की गयी. बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय धोबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष देवन रजक ने की. जिसमें जिला अध्यक्ष प्रदुमन रजक भी उपस्थित रहे. वक्ताओं ने कहा कि एक महीना बीतने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई संतोषजनक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया. साथी एफआईआर मे लापरवाही बढ़ाने वाले दरोगा पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया. इन सब बातों को लेकर 14 जून को कमिश्नर कार्यालय के समीप गदहा व पाट लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें