24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में पूजा की बुकिंग शुरू

रेलवे ने पूजा की बुकिंग के लिए अब रविवार को भी रेलवे के आरक्षण टिकट काउंटर खुला रखने की घोषणा कर दी है.

16 जून से 14 जुलाई तक रविवार को सुबह में खुले रहेंगे काउंटरसंवाददाता, कोलकाता लोगों ने राज्य के प्रमुख त्योहार दुर्गोत्सव की प्लानिंग अभी से ही शुरू कर दी है. जून-जुलाई से स्टेशनों पर रेलवे टिकट खरीदने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखी जाती है. ऐसे में पर्यटन प्रेमी बंगाल वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने बड़ी पहल की है. रेलवे ने पूजा की बुकिंग के लिए अब रविवार को भी रेलवे के आरक्षण टिकट काउंटर खुला रखने की घोषणा कर दी है. सियालदह और हावड़ा डिवीजन में रविवार सुबह की पाली में आरक्षण कार्यालय खुले रहेंगे. सियालदह और हावड़ा डिवीजन के आरक्षण कार्यालय (पीआरएस) 16 जून से 14 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को सुबह की पाली में खुले रहेंगे. इस अवधि में सियालदह स्टेशन के 45 स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर खुले रहेंगे. इसमें सियालदह, कोलकाता, बिधाननगर रोड, दमदम जंक्शन, दमदम कैंटोनमेंट, दक्षिणेश्वर, बेलघरिया, सोदपुर, टीटागढ़, बैरकपुर, श्यामनगर, कांकीनाड़ा, नैहाटी, कांचरापाड़ा, कल्याणी, राणाघाट, मजदिया, बगुला, शांतिपुर, कृष्णानगर सिटी, बेथुआधारी, देवग्राम, पलाशी, बेलडांगा, बहरामपुर कोर्ट, मुर्शिदाबाद, लालगोला, लक्ष्मीकांतपुर, बारुईपुर, डायमंड हार्बर, विराती, मध्यमग्राम, बारासात, हाबरा, ठाकुरनगर, बनगांव, बशीरहाट, हासनाबाद, जादवपुर, बालीगंज, टालीगंज, सोनारपुर, बजबज, माझेरहाट और कैनिंग स्टेशन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें