24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन बढ़ रहा है लोड, पुरानी व्यवस्था पर विभाग, इसी कारण बिजली संकट

अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक लगे हैं समस्याओं को दूर करने में

अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक लगे हैं समस्याओं को दूर करने में

धनबाद.

धनबाद जिले में हर दिन बिजली संकट से लोगों का दो-चार होना पड़ रहा है. कहीं ट्रांसफॉर्मर खराब होना, तार टूटना, फ्यूज कटना सहित अन्य कारणों से बिजली कट रही है. इस भीषण गर्मी में विभाग के कर्मी दिन-रात खराबी को दूर करने में जुटे हुए हैं. भीषण गर्मी में बिजली संकट से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. यह संकट तब हो रहा है जब डीवीसी व कांड्रा के सर्किट से फुल लोड पर बिजली मिल रही है. लेकिन लोड बढ़ने के कारण विभाग का सिस्टम लोड बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. अलग-अलग इलाकों में बिजली का आना-जाना लगा हुआ है.

छोटी समस्याओं को दूर करने में लग रहा है समय

बिजली विभाग में बड़ी खराबी के साथ इलाकों में छोटी समस्याएं भी आ रही है. इसमें फेज कटना सहित अन्य शामिल है. अधिकतर मुहल्ले में फेज कटने के कारण घंटों बिजली गुल रह रही है. विभाग को जानकारी मिलने के घंटों बाद मरम्मत की जा रही है.

पुराने सिस्टम पर बढ़ा लोड

गर्मी बढ़ने के बाद अचानक से बिजली विभाग के सिस्टम पर लोड बढ़ा हुआ है. सालों पुराना सिस्टम इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. हर दिन ट्रांसफॉर्मरों पर लोड बढ़ रहा है लेकिन विभाग लोड का आकलन नहीं कर पा रहा है. इसके कारण समस्या गंभीर हो जा रही है. विभाग द्वारा हर ट्रांसफॉर्मर में मीटर लगाया गया है ताकि लोड का आकलन किया जा सके. लेकिन इसका आकलन हो नहीं पा रहा है. लोड के अनुरूप सिस्टम को अपग्रेड किया जाता, तो संकट दूर हो सकता है. सबसे अधिक संकट हीरापुर, पॉलिटेक्निक, पीएमसीएच, भूदा, बाबूडीह, भूली, गोविंदपुर, झरिया सहित अन्य सब स्टेशन क्षेत्रों में है.

ट्रांसफॉर्मर खराब, टीआरडब्ल्यू में हंगामा

बैंक मोड़ मटकुरिया रोड स्थित एसी मार्केट के समीप लगा ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को जल गया. बुधवार की रात तक उसे नहीं बदला गया. इससे आक्रोशित लोगों ने टीआरडब्ल्यू पहुंच कर हंगामा कियाय. लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद टीआरडब्ल्यू में भेजा गया. लेकिन यहां कहा जा रहा है ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध नहीं है. बाद में टीआरडब्ल्यू से ट्रांसफॉर्मर दिया गया लेकिन कहा गया है इसे चार्ज करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें