25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकोल की सामग्री जब्त

चास नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने चलाया अभियान

चास.

चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया के निर्देश पर बुधवार को चास नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक एवं थर्मोकोल से र्मित प्रतिबंधित सामग्री के विरुद्ध चास बाजार समिति, चास में अभियान चलाया गया. नेतृत्व निगम के नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो व संतोष कुमार कर रहे थे. इस अभियान के दौरान 30 बोरा प्रतिबंधित थर्मोकोल से निर्मित सामग्री व 80 बंडल प्लास्टिक के ग्लास एवं आठ बोरा सिंगल यूज प्लास्टिक थैली (50 माइक्रोन से कम) जब्त किया गया. इस अभियान में मनीष हाजरा, अनिल रजवार, अकीब हुसैन, बंटी पाठक, संतोष कुमार एवं गृह रक्षा बल के जवान शामिल थे .

खनन पट्टा के लिए ग्राम सभा आयोजित : पेटरवार.

पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति को लेकर प्रखंड के चरगी पंचायत के दांदू बांध में बुधवार को पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू की अध्यक्षता में ग्राम सभा की गई. उक्त सभा में खाता नंबर 06, प्लॉट नंबर 142( अंश), 167 (अंश) के रकवा 1.97 एकड़ में पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति को लेकर रैयतों के साथ बैठक की गई. भारत माला परियोजना फेज टू के तहत बनने वाली कोलकाता-वाराणसी सिक्स लेन सड़क निर्माण में पत्थर खनन करने की स्वीकृति के लिए रैयतों राजेंद्र हांसदा, महेश्वर हांसदा, मिहीलाल हांसदा, अनिल हांसदा, सुनील हांसदा, सुशील हांसदा, लालचंद हांसदा, मंगल हांसदा और ठाकुर दास हांसदा के साथ मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, उप मुखिया रेखा देवी, पंसस प्रतिनिधि राधेश्याम राम, एनएचएआइ के लाइजिंग मैनेजर आरके वर्मा, एजीएम कंस्ट्रक्शन के रामचंद्र सिंह ने ग्राम सभा की. मौके पर वार्ड सदस्य मालती देवी सहित नरेंद्र हेंब्रम, महादेव मांझी, परमेश्वर हेंब्रम, चुन्नू लाल हेंब्रम, निरंजन मांझी, बिरेंद्र हेंब्रम, शिवनाथ हेंब्रम, लखन मांझी, सरोधर मांझी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें