20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एंट्री से पहले ही कमजोर पड़ा मानसून, भीषण लू का अलर्ट, जानिए बारिश कब से पड़ेगी..

Monsoon 2024: बिहार में एंट्री लेने से पहले ही मानसून बंगाल में कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग ने प्रचंड लू का अलर्ट किया है. जानिए कब से बारिश होगी..

Monsoon 2024: बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और लोग बारिश से राहत मिलने का इंतजार कर रहे हैं. कहने को बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसून की शाखा 31 मई से पश्चिमी बंगाल के इस्लामपुर में डेरा डाले है, जो किशनगंज से महज 30 किलोमीटर पूर्व में है. दरअसल मानसून की यह शाखा पूरी तरह कमजोर हो चुकी है. बंगाल की खाड़ी में किसी बड़े मौसमी पैटर्न के बनने के संकेत भी नहीं है, कि यह कहा जाये कि यह फलां तारीख तक मानसून आगे बढ़ सकता है. इन मौसमी दशाओं के बीच जानकारों का कहना है कि अरब सागर से आने वाली मानसून की दूसरी शाखा बिहार में दक्षिणी बिहार में छिटपुट बारिश करा सकती है.

मानसून कर सकता है मायूस..

दरअसल मौसमी विज्ञानी साफ कर रहे हैं कि अरब सागर की मानसून शाखा बारिश कराने के लिहाज से इतनी प्रभावशाली नहीं होगी कि वह पूरे बिहार को भिगो दे. दरअसल करीब ढाई हजार किलोमीटर दूर से आते-आते मानसूनी हवाएं नमी मुक्त हो जाती है. अंतत: बंगाल की खाड़ी के मानसून पर बिहार को निर्भर रहना पड़ सकता है. क्योंकि उसकी पुरवैया में नमी पर्याप्त होती है. हालांकि बिहार के आसपास के इलाकों में सायक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसकी वजह से आंधी-पानी की स्थिति राज्य के अधिकतर हिस्सों में खासतौर पर 15-16 जून से बन सकती है. इससे कुछ समय के लिए राज्य के पारे में गिरावट आ सकती है.

ALSO READ: Bihar Weather: आधा बिहार हीटवेव की चपेट में, पटना समेत 13 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

आज भी रेड अलर्ट

आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 और 14 जून को पटना,अरवल,बक्सर,भोजपुर और औरंगाबाद में बेहद घातक लू चल सकती है. इस बात के मद्देनजर आइएमडी ने 13 जून को इन जगहों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इधर बुधवार को शेखपुरा,अरवल और भोजपुर में राज्य का सर्वाधिक उच्चतम तापमान क्रमश: 44.8, 44.7 और 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यहां घातक लू दर्ज की गयी है. इसके अलावा पटना, गया,छपरा, डेहरी, गोपालगंज,जमुई, बक्सर, वैशाली, औरंगाबाद, राजगीर और जीरादेई में भी जबरदस्त लू दर्ज की गयी है.

मानसून को लेकर बोले IMD के निदेशक

अभी बिहार में मानसून प्रवेश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है. क्योंकि बंगाल की खाड़ी से आने वाला मानसून पश्चिमी बंगाल में बेहद कमजोर हो गया है. हालांकि अरब सागर से आने वाली मानसून की शाखा तेजी से आगे बढती दिख रही है. अगर वह बिहार तक पहुंचती हैं तो दक्षिण बिहार के बेहद सीमित इलाके को ही प्रभावित होगा. इसका बिहार को कोई खास फायदा नहीं होने वाला है.

सुनील थूल , निदेशक आइएमडी पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें