25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEECUP 2024: ऑनलाइन मोड में आज से शुरू हुई यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस

JEECUP 2024: पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले की लिए उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा आज यानी 13 जून से शुरू हो रही है, परीक्षा राज्य के 207 केंद्रों पर आयोजित होगी जिसमें 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. देखें डिटेल्ड जानकारी.

JEECUP 2024: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आज से यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में 13 जून से शुरू हो रही है, परीक्षा 20 जून तक चलेगी.उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ में 15 परीक्षा केंद्रों समेत पूरे राज्य में कुल 207 परीक्षा केंद्रों पर तीन शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

JEECUP 2024: तीन शिफ्ट में होगी प्रवेश परीक्षा

13 जून को होनेवाली परीक्षा आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, जो 10.30 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक होगी.परीक्षा सेंटर पर छात्रों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा.

Also Read: NEET 2024 : एनटीए ने रद्द किया 1563 बच्चों का स्कोरकार्ड, दोबारा ली जाएगी परीक्षा, लेकिन काउंसलिंग पर रोक नहीं

JEECUP 2024: जाने परीक्षा पैटर्न

जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट प्रारूप में आयोजित की जाएगी.प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषा में उपलब्ध होंगे.पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही आंसर के लिए 4 अंक प्राप्त होंगे.परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है, गलत आंसर के लिए कैंडिडेट्स के 1 अंक काट लिए जाएंगे.

परीक्षा केंद्र पर ले जाने योग्य आवश्यक चीजें

जेईईसीयूपी 2024 एडमिट कार्ड

वैलिड फोटो आईडी

नीला या काला बॉल पेन.

JEECUP 2024: परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइंस

● उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड निश्चित रूप से लेकर जाएं और एडमिट कार्ड पर अपने फोटो और सिग्नेचर की जांच कर लें.

●आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड जैसी वैलिड फोटो आईडी ले जाना ना भूलें.

●नोट्स, बुक्स, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, इयरफोंस जैसी चीजे ले जाना प्रतिबंधित है ऐसी चीज पाए जाने पर यूएफएम के तहत कैंडिडेट की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी.

●परीक्षा के निर्धारित अंतिम समय तक बैठे रहें, बगैर परीक्षा प्रॉक्टर के अनुमति से बाहर ना निकले.

●डेस्क, दीवार या स्क्रैच पेपर पर लिखने की अनुमति नहीं होती है, रफ वर्क परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराई गई रफ शीट पर ही करें.

Also Read: SEBI Self Certification Exam 2024: सेबी ने शुरू की निवेशकों के लिए सर्टिफिकेशन परीक्षा

Also Read: BPSC TRE 3: पेपर लीक के कारण रद्द हुई थी परीक्षा, अब नई डेट घोषित…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें