16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में राह चलते कहीं आप भी लूट का ना हो जाएं शिकार, पुलिस से बेखौफ होकर निशाना बनाते हैं बदमाश

बिहार की राजधानी पटना में बदमाश इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि राह चलते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

पटना की सड़कों पर बदमाश बेखौफ होकर लूटपाट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अगर आप भी पैदल या किसी वाहन से कहीं निकलने वाले हैं तो जरा सतर्क होकर चलिए. अब सुनसान इलाके के साथ-साथ भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी ये बदमाश लूटपाट और चोरी करते हैं. अगर आप इनका विरोध करते हैं तो ये जानलेवा हमला करने से भी नहीं चूकते. बस स्टैंड से लेकर जंक्शन के आसपास और अन्य इलाकों में भी ये बदमाश सक्रिय हैं. बीते दिन हुए इन घटनाओं को जानिए किस तरह पुलिस से बेखौफ होकर इन बदमाशों ने घटनाओं को अंजाम दिया है.

लूटपाट का विरोध करने पर छात्र का सिर फोड़ा और लेकर भाग गये मोबाइल फोन

गांधी मैदान थाने के पीरमुहानी उमा सिनेमा हॉल के समीप बदमाशों ने छात्र विशाल आनंद भारद्वाज से हथियार के बल पर लूटपाट की. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल के बट से प्रहार कर सिर फोड़ दिया. अधिक खून निकलने के कारण छात्र की हालत बेहोशी जैसी हो गयी. इस संबंध में छात्र ने गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करा दिया है. छात्र मूल रूप से सीवान के महादेवा का रहने वाला है. वह पटना में रह कर पढ़ाई करता है.

बाइक सवार बदमाशों ने रोका, मोबाइल छीनकर भागे

पीड़ित छात्र ने पुलिस काे बताया कि बुधवार की सुबह करीब पांच बजे पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर पूजा करने जाने के दौरान उसे बाइक सवार बदमाशों ने पीरमुहानी के पास रोक लिया. इसके बाद मोबाइल फोन छीनने लगे. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने पिस्टल से प्रहार कर सिर फोड़ दिया और मोबाइल फोन लेकर भाग गये. वहां पर मौजूद किसी ने उसकी मदद नहीं की.

ALSO READ: दो पत्नियों का शौक पूरा करने ट्रेन व प्लेटफॉर्म से गायब करते थे सामान, पटना में प्रॉपर्टी डीलर भी चलाता था गिरोह..

डिलीवरी ब्वॉय से छीन लिया मोबाइल व बाइक

जोमेटो में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय मनीष कुमार से बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा कर मोबाइल फोन, बाइक व 45 सौ रुपये छीन लिये. यह घटना कंकड़बाग थाने के जगनपुरा और रामकृष्णानगर अंडरपास के समीप घटित हुई. इस संबंध में मनीष ने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि मनीष एक ऑर्डर को पहुंचाने के लिए रामकृष्णा नगर गये थे. ऑर्डर देने के बाद वह जगनपुरा अंडरपास से निकल कर कुछ आगे बढ़े, तो एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया. उन लोगों ने पिस्टल का भय दिखाया और उनका मोबाइल फोन, बाइक और नकद रुपये छीन कर भाग गये. बदमाश एफजेड बाइक पर सवार थे. मनीष मूल रूप से नालंदा के खुदागंज के डौरा गांव के रहने वाले हैं.

भोजपुरी राइटर से मारपीट कर छीन ली सोने की चेन व अन्य सामान

भोजपुर फिल्म व सांग के राइटर अमन पांडेय को बदमाशों ने गांधी मैदान गेट नंबर दस के पास बुलाया और मारपीट कर सोने की चेन व अन्य सामान छीन लिया. इस संबंध में अमन पांडेय ने गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. अमन पांडेय मूल रूप से आरा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वे भोजपुरी और हिंदी गाने लिखते हैं. कई भोजपुरी स्टार के लिए के फिल्म के लिए भी स्टोरी लिखी है. साथ ही कई वेब सीरिज के लिए भी लिख रहे हैं. उन्हें एक युवक ने गाना की कॉपी लेने के लिए गांधी मैदान बुलाया था. वे गेट नंबर दस पर पहुंचे तो वहां पर पहले से छह-सात लोग लोग थे. उन लोगों ने पर्स, मोबाइल और गले से सोने की चेन छीन ली और भाग गये. चेन की कीमत करीब 95 हजार रुपये थी. उन्होंने बताया कि विरोध करने पर मारपीट भी की गयी. गांधी मैदान थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि उनके जानने वाले ने ही मारपीट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें