short term courses: ग्लोबल कंपनियों से लेकर अब इंडियन कंपनियां भी एक्स्ट्रा स्किल वाले कैंडिडेट को तरजीह दे रही हैं. इनमें कई कोर्सेज शामिल हुए हैं. ज्यादातर कोर्सेज शॉर्ट टर्म हैं और ये ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं. कंपनियों के हायरिंग पैटर्न बदले जाने के बाद युवा भी ट्रैडिशनल कोर्स के साथ अब स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज पर ध्यान देने लगे हैं. वह समझ चुके हैं कि अच्छा-खासा पैकेज के लिए एक्स्ट्रा स्किल वाले कोर्सेज आज की जरूरत हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बहुत प्रॉफिटेबल हो सकते हैं. डाटा साइंटिस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अकाउंटेंसी विद टैली और डिजिटल मार्केटिंग इनमें से है. डाटा साइंटिस्ट की रिक्वायरमेंट अब हर फील्ड में है. आज के दौर में आईटी इंप्लाइज से ज्यादा अर्निंग डाटा साइंटिस्ट कर रहे हैं. इसमें डाटा एक्सप्लोरेशन, मैनिपुलेशन व विजुअलाइजेशन के बारे में सिखाया जाता है.
अत्याधुनिक मशीनें अब ह्यूमन रिसोर्सेज को रिप्लेस कर रही हैं. पर इन मशीनों को तैयार करने के लिए भी ह्यूमन रिसोर्स लगता है. एआई कोर्स के लिए कई मौजूद होते हैं. इस कोर्स को इंजीनियरिंग के बाद किया जा सकता है. इस कोर्स की अवधि 11 माह है. डिजिटलाइजेशन के इस दौर में हैकिंग सबसे बड़े दृष्टि के रूप में उभर कर सामने आया है. पर यह साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के लिए अवसर के रूप में है. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ही इससे निपट सकता है. अतः इसमें सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की मांग सबसे ज्यादा है. इस कोर्स की अवधि 6 माह है. टैली एक ऐसा कोर्स है जो कंप्यूटर अकाउंटेंसी के लिए काफी फायदेमंद होता है. tally.erp 9 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ tally.erp 9 का कोर्स शॉर्ट टर्म में भी उपलब्ध है इससे कैंडिडेट को टेली मेंटेन करने का एक्स्ट्रा नॉलेज होता है जो काफी फायदेमंद होता है. ट्रेडीशनल मार्केटिंग की जगह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के द्वारा मार्केटिंग का कल्चर जोरों पर है. सभी कंपनियों का डिजिटल मार्केटिंग पर जोर है. इस शॉर्ट टर्म कोर्स में सीईओ स्ट्रेटजी, वेब एनालिटिक्स, एफिलिएट मार्केटिंग आदि बारीकियां सीखी जा सकती हैं. महिलाओं के लिए यह काफी बेहतरीन कोर्स है.