Kuwait Fire: कुवैत में भारतीय मिशन मंगाफ शहर की एक इमारत में लगी आग में 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई. इनमें से 40 भारतीय थे. जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित सात मंजिला इमारत की रसोई में बुधवार को आग लग गई थी जिसकी चपेट में वहां मौजूद लोग आ गये. इमारत में 195 प्रवासी मजदूर रह रहे थे. गृह मंत्रालय और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मामले को लेकर बताया कि आग तड़के चार बजे के बाद उस समय लगी, जब इमारत में रहने वाले श्रमिकों में से ज्यादातर नींद में थे. आग लगने की वजह से इमारत में काला घना धुआं फैल गया, जिसके कारण ज्यादातर लोगों का दम घुटने लगा.
जानें मामले में अबतक किसने क्या कहा
- कुवैत अग्निकांड में केरल के 19 लोगों की मौत हुई है जिसकी जानकारी केरल सरकार की ओर से दी गई है. सरकार की ओर से कहा गया है कि केरल सरकार कुवैत अग्निकांड में मारे गए केरलवासियों के परिजन को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देगी. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत अग्निकांड में घायल हुए लोगों के इलाज और मृतकों के शव वापस भारत लाने के प्रयासों में समन्वय के लिए कुवैत जाएंगी.
Read Also : Kuwait Fire: विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह पहुंचे कुवैत, आग की चपेट में आकर 40 भारतीयों की मौत - तमिलनाडु के मंत्री गिंगी के एस मस्थान ने तमिल संगठनों के हवाले से अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि समझा जाता है कि कुवैत में आग लगने की घटना में पांच तमिलों की जान चली गई है.
- नयी दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में एक आवासीय इमारत में आग की एक दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद घटना में मारे गये करीब 40 भारतीयों के बारे में माना जा रहा है कि वे भारतीय थे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आग में घायल हुए भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश पहुंचाने के कार्य में सहयोग के लिए कुवैत पहुंच चुके हैं.
- कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा दुख और सहानुभूति व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को भीषण आग के कारणों का पता लगाने और इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने का आदेश जारी किया है.