HEAT WAVE: भीषण तपिश के बीच झारखंड के 5 जिलों में वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, 18 जिलों में 5 जिलों के लिए भीषण लू का अलर्ट जारी किया गया है, तो 9 जिलों के लिए भीषण गर्मी का ऑरेंज अलर्ट और 4 जिलों के लिए गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
HEAT WAVE: खूंटी समेत 5 जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का अलर्ट जारी करने के बाद तात्कालिक चेतावनी जारी की है, जिसमें खूंटी समेत कम से कम 5 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, देवघर और गिरिडीह जिले में अगले दो से तीन घंटे में गरज केसाथ बारिश होगी. वज्रपात भी हो सकता है.
खूंटी समेत 5 जिलों में 40 से 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने कहा है कि खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, देवघर और गिरिडीह जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इस मौसम में लोगों को सावधान और सतर्क रहना चाहिए. पेड़ों से और बिजली के खंभों से लोग दूर रहें. किसान खेतों में न जाएं.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Weather: फिर भीषण गर्मी की चपेट में झारखंड, स्कूलों के समय बदले, जानें कब होगी मानसून की बारिश
झारखंड के 18 जिलों में लोग झेल रहे हैं लू का प्रकोप
बता दें कि झारखंड के धरती तप रही है. 18 जिलों में लोग लू का प्रकोप झेल रहे हैं. जमशेदपुर समेत 5 जिलों के लिए मौसम विभाग ने लू (Severe Heat Wave) का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, रांची समेत 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट एवं खूंटी समेत 4 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. संताल परगना के 6 जिलों को अभी लू से राहत है.
पलामू समेत 5 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार (13 जून) को बताया कि पलामू, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. वहीं, राजधानी रांची, लातेहार, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह और धनबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
खूंटी के लिए मौसम विभाग ने जारी किया है हीट वेव का येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा जिले में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां भीषण गर्मी पड़ेगी. यानी वहां का तापमान 44 डिग्री या उससे अधिक है.
पलामू का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंचा
पलामू का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया है, जबकि गढ़वा में उच्चतम पारा 45.3 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया है. सरायकेला में तापमान 44.1 डिग्री सेंटीग्रेड. तो जमशेदपुर में 44 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया है. पश्चिमी सिंहभूम का उच्चतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
गिरावट के बाद भी रांची का उच्चतम तापमान 40 डिग्री के पार
राजधानी रांची के अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट के बावजूद यह 40.2 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. रामगढ़ और बोकारो का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार हो गया है. संताल परगना मे गोड्डा सबसे गर्म स्थान है. यहां का उच्चतम तापमान 42.1 डिग्री सेंटीग्रेड है, जबकि देवघर का 41.8 डिग्री, जामताड़ा का 39.4 डिग्री, साहिबगंज का 38.4 डिग्री और पाकुड़ का 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.