17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata की ये दो SUVs सेफ्टी के मामले में अव्वल, Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग

Tata Nexon EV को वयस्क और बच्चों की सुरक्षा दोनों वर्गों में 5-स्टार रेटिंग मिली है. यह इलेक्ट्रिक SUV, जो लॉन्च के बाद से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. Tata Punch EV कंपनी की सबसे नई इलेक्ट्रिक कार है. जिसने Tata Nexon EV के साथ भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है.

Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में Tata Nexon EV और Tata Punch EV ने शानदार प्रदर्शन किया है! दोनों इलेक्ट्रिक SUV को वयस्क और बच्चों की सुरक्षा दोनों वर्गों में 5-स्टार रेटिंग मिली है. ये दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ अपने इंटरनल कम्बशन इंजन वाले 4:23 PM एडीशन के साथ भी बिकती हैं. इससे पहले Bharat NCAP ने नई सफारी और हैरियर SUV का भी परीक्षण किया था, जिन्होंने भी अपने-अपने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की थी.

Tata Nexon EV और Tata Punch EV दोनों ही कंपनी के स्वदेशी रूप से विकसित Acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. निर्माता का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म अगले दो वर्षों में ब्रांड की कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों का आधार बनेगा, जिनमें बहुप्रतीक्षित कर्व EV और सिएरा EV भी शामिल हैं.

भारतीय पॉलिटीशियन की पहली पसंद है ये 5 बिग-साइज SUVs

Tata Nexon EV

Tata Nexon EV को वयस्क और बच्चों की सुरक्षा दोनों वर्गों में 5-स्टार रेटिंग मिली है. यह इलेक्ट्रिक SUV, जो लॉन्च के बाद से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है, वयस्क सुरक्षा वर्ग में 32.00 में से 29.86 अंक प्राप्त करने में सफल रही है. इसने फ्रंटल ऑफसेट डीफॉर्मेशनल बैरियर टेस्ट में 16.00 में से 14.26 अंक और साइड मूवेबल डीफॉर्मेशनल बैरियर टेस्ट में 16.00 में से 15.60 अंक हासिल किए. बच्चों की सुरक्षा वर्ग में, SUV ने 49 में से 44.95 अंक प्राप्त किए.

Car Tips: इस भीषण गर्मी में कार के AC का ऐसे करें इस्तेमाल, हमेशा रहेंगे कूल

Tata Punch EV

Tata Punch EV कंपनी की सबसे नई इलेक्ट्रिक कार है. जिसने Tata Nexon EV के साथ भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है. नेक्सन EV की तरह, पंच EV को भी वयस्क और बच्चों की सुरक्षा दोनों वर्गों में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है. टाटा पंच EV ने वयस्क सुरक्षा के लिए 32 में से 31.46 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 45.00 अंक प्राप्त किए. टाटा पंच EV सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड के रूप में छह एयरबैग, ABS और ESC जैसे सुरक्षा उपकरणों के साथ आती है, जबकि अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ISOFIX माउंट और सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट शामिल हैं.

मई के महीने में Creta से लेकर Brezza तक इन SUVs पर ग्राहकों ने जमकर लुटाया प्यार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें