15 जून तक राहत के आसार नहीं, अब मानसून का बेसब्री से इंतजार
45 डिग्री तापमान में भी लोगों को 48 डिग्री हो रहा महसूस
प्रतिनिधि, बड़कागांव
जिले में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. पहले ऐसी गर्मी नहीं पड़ी थी. दिन हो या रात गर्मी से आम लोग बेचैन हैं. दोपहर में घर से बाहर निकलने पर ऐसा महसूस हो रहा कि जैसे आग बरस रहा हो. दोपहर में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. रात में पंखे गर्म हवा फेंक रहे हैं. इस कारण आम जनजीवन गर्मी से पूरी तरह परेशान है. न दिन में चैन न रात में नींद आ रही है. बड़कागांव में 12 जून की रात में गर्मी से लोग सो नहीं पा रहे थे. पंखे भी आग उगल रहे थे. लोग आंगन या छत पर सोने गये तो वहां पसीने से तरबतर हो जा रहे थे. 13 जून की दोपहर में एक आदमी सड़क पर नहीं था. ऐसा लग रहा था मानो लॉकडाउन वाली स्थिति हो गयी हो. बाजारों में भी इक्के-दूक्के लोग दिख रहे थे. अधिकांश लोग गर्मी से बचने के लिए बड़कागांव के डूमारो झरना का शरण ले रहे हैं. दिनभर नहाते और पानी में बैठे हुए रहते हैं. खाने-पीने का भी सामान लेकर जा रहे हैं. इसके बाद फिर देर शाम लौट रहे हैं. तुलसी कुमार, राकेश कुमार, रवि कुमार का कहना है कि जंगल झाड़ और झरना के कारण गर्मी कम पड़ती है. भीषण गर्मी के कारण डेढ़ सप्ताह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हालांकि इससे पहले गर्मी थी, लेकिन 42 डिग्री से नीचे रहती थी. अब इस क्षेत्र में 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान बढ़ जा रहा है. इसका परिणाम है कि घर से निकलने वाले लोग चेहरा समेत पूरा शरीर ढंककर चल रहे हैं. गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल का दिया है. हीट वेव चलने से गर्मी का सितम जारी है.बीमार हो रहे हैं लोग
: बेतहासा गर्मी बढ़ जाने से कई घरों में लोग बीमार हो गये हैं. बुखार और लूज मोशन की शिकायत मिल रही है. सुबह और शाम में नजदीक के अस्पताल में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. नवजात के शरीर पर फुंसी और घाव की शिकायत लेकर लोग डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. हालांकि जागरूक लोग गर्मी से बचने के लिए अपने ढंग से बचने का उपाय कर रहे हैं.एसी, कूलर और पंखे की बिक्री बढ़ी :
बड़कागांव में अधिक गर्मी होने के कारण एसी, कूलर और पंखे की बिक्री बढ़ गयी है. इसबार बड़कागांव में एसी की बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर हुई है. इससे पहले 10-20 एसी बिक जाते थे. लेकिन भीषण गर्मी में एसी की बिक्री ज्यादा हुई है. स्वाति इलेक्ट्रॉनिक्स के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इन दिनों ग्राहक कूलर अधिक ले जा रहे हैं. उजाला इलेक्ट्रॉनिक्स के फिरोज खान ने बताया कि पंखे की बिक्री ज्यादा हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है