चौपारण.
चौपारण प्रखंड मुख्यायल सहित आसपास के क्षेत्र में सूरज की तपिश ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. घर से बाहर निकलने की इजाजत गर्म हवा नहीं दे रही है. बढ़ती गर्मी ने मानव, पशु-पक्षी सभी के लिए मुश्किलें बढ़ा दिया है. कुछ लोगों का यह मानना है कि यह पहला मौसम है जब इतनी गर्मी पड़ी है. गर्मी इतनी है की पंखे भी गर्म हवा फेंक रहे हैं. लोग आंगन में सोए या फिर छत पर हर जगह उन्हें तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से ही क्षेत्र में प्रचंड गर्मी पड़ने लगती है. सड़क हाट बाजार में लोगों की संख्या बहुत कम देखी जा रही है.लोगों का बदला दिनचर्या :
90 वर्षीय महेश्वरी प्रसाद मेहता का कहना है कि अपने जीवनकाल में पहली बार इतनी गर्मी पड़ते देख रहा हू. 60 वर्षीय पूर्व मुखिया सुखदेव पासवान ने कहा कि इससे पहले गर्मी पड़ती थी, लेकिन 40 डिग्री से नीचे रहती थी. अब इस क्षेत्र में 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान बढ़ गयी है. 50 वर्षीय मुखिया रेखा देवी ने कहा कि इतना गर्मी इसके पहले चौपारण में नहीं पड़ी थी. गर्मी ने लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. आदित्य चौरसिया का कहना है कि गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. 67 वर्षीय करुणा सिंह ने कहा कि जीवन में पहली बार इस मौसम में इतनी गर्मी का सामना कर रहा हूं. इसके पहले इतनी गर्मी क्षेत्र में नहीं पड़ती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है