हजारीबाग.
नगर निगम क्षेत्र के जुलू पार्क में नाली निर्माण की अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों ने निगम से की है. शिकायत मिलने पर योजना कार्य के कनीय अभियंता विकास रवानी ने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. स्थानीय लोगों ने शिकायत की है. निगम ने पूर्व से निर्मित नाली पर स्लैब लगाने का कार्य कर रही है. इस योजना के संवेदक ने नाली की सफाई किये बगैर स्लैब को ढलाई कर रहा है. इससे इस नाली से बरसात में जल निकासी संभव नहीं है. शहरवासियों ने पहले नाली की सफाई करने के बाद स्लैब ढालने की मांग की है. इस स्लैब का निर्माण नगर निगम नागरिक सुविधा मद से करा रही. इस पर करीब तीन लाख रुपये खर्च किया जाना है. इस संबंध में जेई विकास ने बताया कि संवेदक पहले नाली की सफाई करें फिर स्लैब की ढलाई करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है