रामगढ़ चौक/सूर्यगढ़ा. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी. दोनों की ही मौत गर्मी की वजह से होने की आशंका जतायी जा रही है. दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है. जिस वजह से उसे सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखा गया है. जिसमें एक वृद्ध का शव रामगढ़ चौक के बिहरौरा से बरामद किया गया है. जबकि दूसरे वृद्ध के संबंध में बताया जा रहा है कि वह सूर्यगढ़ा सीएचसी में निशक्ता जांच के लिए गये थे, जहां अचानक वे बेहोश होकर गिर पड़े. जिन्हें सीएचसी में प्राथमिक उपचार के उपरांत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. दोनों वृद्ध के शवों को पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटा तक रखा जायेगा.
रामगढ़ चौक प्रतिनिधि के अनुसार,
थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय-शेखपुरा पथ में बिहरौरा गांव के निकट सामुदायिक भवन के सामने हनुमान मंदिर के पीछे सड़क के किनारे एक अज्ञात वृद्ध का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना पर पहुंची रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर पहुंचे रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित शव के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी मृतक को पहचानने की बात नहीं की. जिस पर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को सुरक्षित लखीसराय सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए रखा जायेगा. यदि इनके परिजन के द्वारा पहुंच कर शिनाख्त कर ली जाती है तो उन्हें शव को सौंप दिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया स्थानीय लोगों से मिली सूचना के मुताबिक मृतक व्यक्ति बुधवार को यात्री शेड में धूप से बचाव हेतु बैठा था. गर्मी अधिक होने के कारण उसे उल्टी भी हुई थी, लेकिन राहगीर के साथ कोई अपना व्यक्ति नहीं रहने के कारण वृद्ध व्यक्ति कहीं ना जा सका. रात्रि में उसकी मौत हो गयी. सुबह ग्रामीणों की जानकारी पर शव को उठाया गया. भीषण गर्मी की वजह से प्रथम दृष्टया वृद्ध की मौत होने की उन्होंने आशंका जतायी है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में गुरुवार को गर्मी की वजह से एक अज्ञात वृद्ध गिरकर बेहोश हो गये. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. इमरजेंसी में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वृद्ध निशक्तता जांच के लिए सीएचसी आये थे. गर्मी की वजह से अचानक वह बेहोश हो गये. चिकित्सक के मुताबिक वृद्ध की पहचान नहीं हो पायी है. वहीं सदर अस्पताल में वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज करने वाले डॉ गौरव कुमार ने बताया कि बीपी हाई रहने की वजह से वृद्ध बेहोश हो गये थे तथा बाद में उनकी मौत हो गयी. वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं मामले की जानकारी होने के बाद कवैया थाना शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है