29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडलीय आयुक्त ने डॉक्टर से पूछा रात्रि ड्यूटी करते हैं तो कहां रखे है आवास

प्रमंडलीय आयुक्त ने डॉक्टर से पूछा रात्रि ड्यूटी करते हैं तो कहां रखे है आवास

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया नवहट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण पिछले 22 मई से बीसीएम की कार्यशैली व अभद्र व्यवहार से सीएचसी का मुद्दा है गरमाया नवहट्टा. बुधवार की रात्रि 9 बजे प्रमंडलीय आयुक्त नीलम चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर आरके यादव से अस्पताल की विधि -व्यवस्था व अस्पताल में मौजूद विभिन्न दवाइयां के बारे में पूछताछ की. डॉक्टर आर के यादव से पूछा कि रात्रि ड्यूटी करते हैं तो कहां आवास रखे हैं. कहां से आते-जाते हैं. इस पर डॉक्टर आर के यादव ने कहा कि हम सुपौल जिला मुख्यालय में अपनी डेरा रखे हैं. वहीं से अस्पताल में ड्यूटी करने के लिए आते-जाते हैं. वहीं लेबर रूम में मौजूद एएनएम दीदी से प्रसव के बारे में पूछताछ करते हुए अस्पताल में प्रसव के लिए कितने मरीज आते हैं. क्या-क्या व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. इसके बारे में पूछताछ की. अस्पताल में मौजूद मरीजों से भी आयुक्त ने इलाज व उपलब्ध सेवाओं के बारे में पूछताछ की. हालांकि पिछले 22 मई से अस्पताल बीसीएम सह प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक मखदूम असरफ द्वारा फेकराही की आशा शाहजहां बेगम के साथ किये गये अभद्र व्यवहार का मामला गरमाया हुआ है. मौके पर उपाधीक्षक रतन कुमार, डीपीएम विनय रंजन, डॉ संजीव सिंह, आरके यादव, लेखापाल राजकुमार शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. फोटो – सहरसा 18 – निरीक्षण के दौरान दिशा निर्देश देती आयुक्त.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें