गया. मेयर के आरक्षित वर्ग के होने या न होने की शिकायत के बाद भी शुक्रवार को आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया कि बैठक निर्धारित समय पर शुक्रवार को होगी. इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में साफ-सफाई, जलापूर्ति, ब्रह्मसत तालाब लाइट एंड साउंड सिस्टम के रखरखाव के लिए टेंडर निकालने आदि पर विचार किया जायेगा. इसके साथ अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा होगी. गौरतलब है कि मेयर के आरक्षित वर्ग के न होने की शिकायत करनेवाले मेयर प्रत्याशी सह पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान ने चुनाव आयोग के फैसले तक किसी तरह की बैठक मेयर के नेतृत्व में नहीं कराये जाने से संबंधित आवेदन नगर आयुक्त व डीएम को दिया था. इसमें मेयर के खिलाफ सामान्य प्रशासन विभाग की रिपोर्ट को हवाला दिया गया था. लेकिन, अब तक किसी तरह के आदेश चुनाव आयोग से नहीं आने के चलते बैठक को नहीं टाला जा सका है. निगम सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को हाइकोर्ट में इस पर रोक लगाने को लेकर सुनवाई की गयी. कोर्ट ने भी मेयर के पक्ष को सुनने के बाद ही कोई फैसला लेने को कहा है. ऐसे प्रेस वार्ता बुधवार को आयोजित कर कई तरह के आरोप वर्तमान मेयर पर पूर्व विधायक ने लगाये थे. इसके बाद शहर से लेकर निगम कार्यालय में दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. हर कोई अपनी ओर से तरह-तरह के बात कहने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है