25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति पूर्वक मनाये पर्व, उपद्रवी तत्वों व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई – लतीफूर

बकरीद पर्व को लेकर ठाकुरगंज थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया..

ठाकुरगंज. बकरीद पर्व को लेकर ठाकुरगंज थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया. एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी, एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिन्हा, बीडीओ सुमित कुमार,सीओ सुचिता कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मकसूद आलम अशर्फी के साथ पूर्व प्रमुख मुश्ताक़ आलम,पूर्व नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन,पार्षद अमित सिन्हा,पार्षद प्रतिनिधि मंयक शांडिल्य,अनिल महराज,उपप्रमुख पप्पू,मो कैसर,शिवा यादव, शौकत आलम,मो अख्तर संग दर्जनों लोग उपस्थित थे. इस दौरान एसडीएम ने पर्व के दौरान शांति और सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति पर्व के समय बलि देते या अन्य आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर न डाले, नहीं तो उन्हे ढूंढ़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा सभी मंदिरों के साथ धार्मिक स्थानों के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होगे. वहीं मौके पर मौजूद एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने आम लोगों को बकरीद की अग्रिम बधाई देते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा की हमे शांति से पर्व मनाते हुए सभी धर्मो के लोगों की भावना का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा की पर्व के मद्देनजर ख़ुफ़िया तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा की नजर से किसी भी अराजक तत्व को बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा प्रशासन हर उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करेगा. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने की बात करते हुए उन्होंने फ्री डाटा पर कटाक्ष किया. इस दौरान उन्होंने लोगो से उपद्रवियों पर नजर रखने कली अपील करते हुए कहा कि सोशल मिडिया पर नजर रखने के लिए सर्विलांस सेल की टीम को सोशल मीड़िया की निगरानी में लगाया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिंहा ,सर्किल इंस्पेक्टर, बीडीओ,सीओ सभी ने एक स्वर में कहा कि कोई भी आपत्तिजनक सामग्री या सूचना किसी को मिलती है तो तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दे. असमाजिक तत्वों पर निगेहबानी आरंभ है. पर्व के दौरान आपसी सौहार्द व भाईचारगी के माहौल को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.चाहे वो कोई भी हो.पर्व के समय अपशिष्ट पदार्थ को गहरा गड्डा खोदकर विसर्जित करने का निर्देश अधिकारियों ने दिया.सभी लोगो ने एक स्वर में पुलिस -प्रशासन को सहायता प्रदान करने की सहमति जताई.साथ ही अपने -अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें