20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : पानी की आपूर्ति बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम, परेशान रहे आमलोग

महादेव सिमरिया पंचायत के रौशनडीह गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन

सिकंदरा.

प्रखंड क्षेत्र की महादेव सिमरिया पंचायत के रौशनडीह गांव के लोगों ने गुरुवार सुबह पानी की समस्या को लेकर सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बांस-बल्ला कर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. करीब एक घंटे तक आवागमन ठप हो गया. भीषण गर्मी में जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम कर रहे वार्ड नंबर दस के लोगों ने कहा कि पूर्व वार्ड सदस्य की भाभी द्वारा मनमाने ढंग से पानी की सप्लाई की जाती है. इसे लेकर अगर पूछताछ करते हैं तो उल्टे झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. लोगों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से पंप खराब रहने की बात कहकर पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी है. इस कारण से भीषण गर्मी में हमलोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. पानी को लेकर कोई उपाय नहीं होते देख मजबूरन हम सभी ने जाम किया है. जाम की सूचना पाकर पहुंचे पंचायत के मुखिया बिनोद यादव, सिकंदरा पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाया. पुलिस पदाधिकारी द्वारा इसकी सूचना पीएचईडी विभाग को भी दी गयी. इसपर पीएचईडी विभाग के कर्मियों ने एक घंटे में पंप ठीक करवा कर पानी की आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटवाया और आवागमन चालू हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें