28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत मासिक बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर हुई चर्चा, खराब पड़े हाइमास्क को बदले जाने पर दिया गया बल

नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में गुरुवार को मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर मासिक बोर्ड की बैठक में उप मुख्य पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी सहित नप बहादुरगंज के सभी पार्षदों ने बैठक में लिया भाग.

बहादुरगंज.नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में गुरुवार को मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर मासिक बोर्ड की बैठक आहूत की गई. जिसमें उप मुख्य पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी सहित नप बहादुरगंज के सभी पार्षदों ने बैठक में लिया भाग. बैठक में मुख्य रूप से शहर के खराब पड़े हाई मास्क लाईट की मरम्मतीकरण का मुद्दा उठाया एवं समय रहते ही महीनों से खराब पड़े मास्क लाईट को दुरुस्त करने पर अपनी हरी झंडी दी. इस बीच शहर के श्मशान घाट का निर्माण, रजिस्ट्री आफिस स्थित पार्क का जिर्णोद्धार, नल – जल योजना के तहत मिनी प्लांट लगाना जैसे कई अन्य मुद्दों पर भी विचार – विमर्श किया गया. इससे पहले बोर्ड के सदस्यों ने आगामी मानसूनी बरसात को देखते हुए शहर के अलग – अलग वार्डों में संभावित जलजमाव से होनेवाली परेशानियों की चर्चा किये. जहां नप के कार्यपालक पदाधिकारी अतीउर रहमान ने साफ किया कि शहर में अलग – अलग जगहों में संभावित जलजमाव पर नप प्रशासन अभी से ही समुचित तैयारी में जुटी है. समस्याओं से निजात मिलें इसके लिए नप प्रशासन प्रतिबद्ध है. शहर के जिन जगहों पर जलजमाव होता है उन्हें चिन्हित कर वहां आवश्यक कार्य करने की बात कही गयी. बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद श्रीमती सेहरा तहसीन, उपमुख्य पार्षद श्रीमती गोसिया बानों, कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रहमान , नगर पार्षद असरारुल हक बागी, पार्षद बन्टी सिन्हा , शितुल सिन्हा , बिरेंद्र ठाकुर, संजय भारती, अबू सालिम, आफताब आलम, राजू हरिजन, तमन्ना बेगम, सुनिता देवी, शमां प्रवीण के अलावे कनीय अभियंता मो शादान सहित नप कार्यालय के अधिकांश ही कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें