डंडई प्रखंड के सोनेहारा मोड़ के समीप पनघटवा डैम से निकले जलापूर्ति पाइप से पिछले कई सप्ताह से पानी बेकार बह रहा है. एक तरफ तपती धूप में बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाइपलाइन का काम करा रहे संवेदक की घोर लापरवाही के कारण पानी बेकार बह रहा है. दरअसल डंडई धुरकी सीमावर्ती क्षेत्र पर स्थित पनघटवा डैम से मेराल और रमना प्रखंड में जलापूर्ति होनी है. पर योजना के शुरू होने के पहले ही जमीन के अंदर लगी पाइप कई जगह लीक कर रहा है. इससे पानी बेकार बह रहा है. ग्रामीण नंदू यादव, अशोक प्रसाद, नसीम अंसारी, आफताब आलम, विवेकानंद कुशवाहा व राजेश प्रसाद गुप्ता सहित अन्य ने बताया कि पनघटवा डैम का पानी पहले की अपेक्षा बहुत कम हो गया है. संवेदक की लापरवाही से पानी बेकार बह रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पाइपलाइन में कई जगहों पर लीकेज है. पर उसे देखने वाला कोई नहीं है. अगर समय रहते लीकेज को ठीक नहीं कराया गया, तो सारा पानी बर्बाद हो जायेगा. इधर कार्य करा रहे संवेदक आलोक सिन्हा ने कहा कि लगाये गये पाइप लाइन का ट्रायल किया जा रहा है. पाइप का लीकेज जल्द ही ठीक कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है