लखीसराय. सदर अस्पताल के प्रांगण में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा के द्वारा गुरुवार को एक आदेश पत्र भी जारी किया गया है. जिसमें रक्तदान शिविर के लिए चिकित्सक सहित चिकित्सा कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सीएस के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आईएमए लखीसराय के द्वारा उन्हें मेल भेजा गया कि विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है. शिविर के आयोजन करने के लिए रक्त केंद्र सदर अस्पताल में सुबह नौ बजे से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मणि भूषण, रक्तकेंद्र के प्रयोगशाला प्रावैधिक रूबी कुमारी, धीरज कुमार धीर एवं रक्त केंद्र के डीइओ आनंद कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही कहा गया कि विश्व रक्तदान दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में गुरुवार की रात्रि पाली आठ बजे से शुक्रवार की सुबह आठ बजे में प्रा. प्रा, रक्तकेंद्र के अरविंद कुमार ऑन कॉल सेवा में रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है