जमुई.
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के खिलार गांव के समीप गुरुवार की अहले सुबह तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे स्थानीय लोगों की सहायता से लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में घायल का इलाज किया जा रहा है. घायल बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के जुगियातुरी गांव निवासी अजब लाल व राजू मुर्मू हैं. घायल राजू मुर्मू के पिता मुतरु मुर्मू ने बताया कि गांव के ही तीन युवक बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने खिलार गांव आये थे. वहां से अहले सुबह घर लौटने के दौरान खिलार गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. इसमें दो युवक घायल हो गये. जबकि एक बाल-बाल बच गया.मंडल कारा की महिला बंदी की बिगड़ी तबीयत, सदर अस्पताल में भर्ती
जमुई.
जमुई मंडल कारा में सजा काट रही एक महिला बंदी की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गयी. जेल प्रशासन द्वारा महिला बंदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि महिला बंदी शारदा देवी हत्या के एक मामले दोषी पाये जाने पर परिवार सहित मंडल कारा में सजा काट रही है. गुरुवार को महिला ने पेट में दर्द होने की शिकायत जेल प्रशासन से की. जेल प्रशासन द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. फिलहाल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है