भागलपुर . जिले का मौसम गुरुवार को भी काफी गर्म व ऊमस भरा रहा. गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों का गला सूखता रहा. जिले का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 73 प्रतिशत रहने से भीषण ऊमस रही. धीमी गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 14 से 18 जून के बीच भागलपुर जिले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. 14 से 17 जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान हल्की बारिश की संभावना है. पांच से सात किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रहेगी. किसान गरमा सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं. लंबी अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है