बैरिया. थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के तिवारी टोला गांव में एक 30 वर्षीय महिला की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है. महिला तपन महतो की पत्नी प्रियंका देवी बताई जा रही है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को सुबह खबर मिली एक महिला का शव पेड़ से लटका है. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे, जहां एक आम के पेड़ से साड़ी लटकी हुई थी. बगल में बने मचान पर एक दुपट्टा रखा हुआ था और महिला का शरीर नीचे जमीन पर था. महिला के गर्दन पर काले निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. उसके बाद अन्य बातों का खुलासा होगा. अगर परिवार वाले आवेदन देते हैं तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. प्रियंका जीविका संस्थान बैरिया में सामुदायिक उत्प्रेरक के रूप में कार्यरत थी. प्रियंका के दो बच्चे हैं. एक नौ वर्ष का लड़का प्रिंस कुमार तथा एक सात वर्ष की लड़की शिवानी कुमारी है. प्रियंका के पति बाहर दूसरे राज्य मे मजदूरी का कार्य करते हैं. वे 24 अप्रैल को काम करने दूसरे राज्य में गए हैं. क्या कहता है मृतक का भाई
मृतका प्रियंका देवी का भाई नौतन थाना के धूमनगर निवासी विशाल कुमार ने बताया कि 10 वर्ष पहले उसकी बहन की शादी तपन महतो से हुई थी. प्रियंका के पति बाहर कमाने जाते हैं. प्रियंका के सास-ससुर बहुत वृद्ध हो चुके हैं. उनसे कुछ काम नहीं हो पता है. जिसके कारण वह पड़ोसी से कोई अपना कार्य कराती है. जिसके कारण इसके पट्टीदार भरत महतो, राजदेव महतो, शंभू महतो उस पर गलत लाक्षण लगते थे और यह सिलसिला दो वर्षों से चल रहा है. बुधवार को रात्रि 10 बजे तक अपनी मां से बात कर यह बताई कि उसके पट्टीदार लोग उससे झगड़ा कर रहे हैं. 10 बजे के बाद जब उसकी मम्मी ने उधर से फोन लगाया तो प्रियंका फोन नहीं उठा रही थी. सुबह पता चला कि उसने आत्महत्या कर लिया है जो कि गलत है. विशाल ने बताया कि उसे शक है कि उसके पट्टीदार वालों ने उसकी बहन प्रियंका की हत्या कर दी है. हाल की इस मामले में परिजनों के तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कानूनी करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है